भाजपा ने सजा दी चुनावी फिल्डिंग, कांग्रेस हाईकमान निजी दौरों में व्यस्त
हिमाचल प्रदेश में कुछ महीने पहले हुए उपचुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद कांग्रेस को विधानसभा चुनाव जीतने की उम्मीद बनी थी,,, इस बीच कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हर्ष महाजन और उनके निकटवर्ती वरिष्ठ नेता धर्मपाल ठाकुर पार्टी छोड़ कर भाजपा में जा चुके हैं,,, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे सुखराम शर्मा के पोते आश्रय शर्मा ने भी पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी है,,, पार्टी को इन झटकों से उबारने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल में चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है,,, इससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की पहल के तौर पर देखा जा रहा है,,, लेकिन यह देखना होगा कि टिकटों में उलझी कांग्रेस 14 अक्तूबर को क्या कमाल कर पाती है क्योंकि 13 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का भी हिमाचल का दौरा है
वैसे तो विधानसभाचुनावकेलिएप्रदेश के दोनोंप्रमुखराजनीतिकदलकांग्रेसवभाजपासक्रियतादिखारहेहैं,,, लेकिनदोनोंकीसक्रियतामेंकाफीअंतरहै,,,कांग्रेसटिकटआवंटनमेंउलझीहुईहै,,टिकटकेलिएदिल्ली–शिमलाकेबीचनेताओंकीदौड़लगरहीहै,,,अपनेयानजदीकीनेताकोटिकटदिलानेकेलिएलॉबिंगकीजारहीहै,,जबकिभाजपानेफील्डपरतेजीसेकामकरनाशुरूकरदियाहै,,, राष्ट्रीयअध्यक्षजेपीनड्डा, केंद्रीयमंत्रीअनुरागठाकुरवअन्यकेंद्रीयमंत्रियोंनेमोर्चासंभालरखाहै,,, जेपीनड्डास्वयंपंचायतप्रतिनिधियोंकोसंबोधितकरउन्हेंचुनावकीजिम्मेदारीसौंपरहेहैं।
वहीं, कांग्रेसकेआलानेताहिमाचलआतोरहेहैंलेकिनयेइनकेनिजीदौरेहैं,,,इसकाहिमाचलकांग्रेसकोफिलहालकोईलाभमिलतानहींदेखरहाहै।होसकताहैकिआनेवालेसमयमेंइसकाकोईलाभउन्हेंमिले, लेकिनफिलहालकुछऐसादिखनहीरहाहै,,,,राजनीतिकजानकारमानरहेहैंकियदिइसदौरानराष्ट्रीयनेताआमकार्यकर्ताकेबीचमेंआतेतोशायदउसकाज्यादालाभकांग्रेसकोमिलसकताथा ,,, एकसप्ताहसेदिल्लीमेंकांग्रेसकेनेताओंकेबीचटिकटोंकीजंगचलीहै,,नजदीकीनेताओंकोटिकटदिलानेकेलिएहिमाचलकेनेतादिल्लीमेंलॉबिंगकररहेहैं,,,वहींदिल्लीकेनेताहिमाचलमेंपहुंचेहैं,,,कांग्रेसकीनेताप्रियंकागांधीवसोनियागांधीशिमलामेंहैं,,,दूसरीतरफकांग्रेसकेराज्यअध्यक्षसेलेकरनेताप्रतिपक्षवप्रचारसमितिकेअध्यक्षसभीदिल्लीमेंरहेहैं,,कुछहिमाचललौटेहैं, लेकिनअभीतककांग्रेसकाकोईबड़ाकार्यक्रमआनेवालेदिनोंमेंहोतानहींदिखरहाहै।कांग्रेसनेहमीरपुरजिलेकेसुजानपुरमेंरैलीकीथी,,,,अब 14 अक्टूबरकोसोलनमेंप्रियंकागांधीकीरैलीहोनीहै,, इसके अलावा कांग्रेस हिमाचल में बिलकुल शांत है