भाजपा के बागी नेता विपिन नेहरिया ने आजाद प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया अपना नामांकन पत्र
नामांकन के आखिरी दिन आज मंगलवार को भाजपा के गद्दी बागी नेता विपिन नेहरिया ने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले विपिन नेहरिया के समर्थन धर्मशाला के पुलिस मैदान में इकट्ठे हुए और पुलिस मैदान से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक रैली निकाली इस रैली के दौरान विपिन नेहरिया ने अपना शक्ति प्रदर्शन कर भाजपा प्रत्याशी राकेश चौधरी की नींद भी हराम कर दी गौरतलब रहे की विपिन नेहरिया भाजपा एसटी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं
विपिन नेहरिया के कहा कि वह चुनाव को जिस तरह से लड़ा जाता है उसी तरह से वह यह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता का सहयोग उन्हें मिल रहा है निश्चित रूप से वह विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करेंगे उन्होंने कहा कि जितनी भी समितियां यह जितने भी कार्यकर्ता उनके साथ जुडेंगे उन सभी की आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर जिम्मेदारी तय की जायेगी उन्होंने धर्मशाला की जनता से अपील करते हुए कहा कि धर्मशाला की प्रबुद्ध जनता सही विकल्प को चुने व सभी प्रत्याक्षियों को देखकर व सोच समझ कर अपना मतदान करे।
उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने आजाद प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है इसके उपरांत एक कोर कमेटी का गठन किया जाएगा उस कोर कमेटी में बैठकर यह तय किया जाएगा कि कौन से ऐसे मुद्दे है जो आज भी धर्मशाला में अधूरे है उन्ही मुद्दों को आधार बनाकर लोगो के बीच में जाया जाएगा उन्होंने कहा कि भाजपा के बहुत बड़ा संगठन है लेकिन टिकट आबंटन को लेकर जो धर्मशाला में हुआ है उसको देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि धर्मशाला से भाजपा का संगठन गायब है उन्होंने कहा कि संगठन कि बात तब की जा सकती है जब संगठन भी कार्यकर्ता की बात को सुने और समझे उन्होंने कहा कि वह वर्ष 2004 से भाजपा पार्टी के साथ जुड़े थे तब से लेकर अभी तक पार्टी का ही काम किया फिर किस लिए भाजपा संगठन एक बाहरी व्यक्ति को टिकट दिया जिसका सभी लोग विरोध कर रहे है।