शिमला : हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर भाजपा ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। सूची के तहत देहरा से रमेश धवाला, जवालामुखीसे रविंद्र सिंह रवि, कुल्लू से महेश्वर सिंह, बड़सर से माया शर्मा, हरोली से प्रो. रामकुमार व रामपुर से कौल नेगी को उम्मीवार घोषित किया गया है। बता दें कि भाजपा ने बीते दिन 62 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी की थी, जबकि 6 सीटों पर सहमति नहीं बन पाई थी। इसमें सबसे ज्यादा चर्चा देहरा सीट की रही क्योंकि यहां से होशियार सिंह को टिकट मिलने की चर्चा चल रही थी, वहीं रमेश धवाला ने भी यहां से टिकट के लिए तान छेड़ी हुई थी। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि भाजपा टिकट देगी तो चुनाव लड़ूंगा और नहीं भी देगी तो भी देहरा से चुनाव लड़ूंगा लेकिन अब भाजपा ने उन्हें देहरा से प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने सभी 68 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं जबकि कांग्रेस ने अभी तक 46 ही उम्मीदवारों की सूची जारी की है। अब देखना होगा की कांग्रेस शेष बची 22 सीटों पर किसे प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतारती है।
2022-10-20