हमीरपुर (ब्यूरो): प्रदेश के चुनावों में उतरने से पहले बीजेपी को जनता के सवालों का जवाब देना होगा। यह बात प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रैस बयान में कही है। उन्होंने कहा कि लाखों लोगाें को रोजगार का वायदा देकर लाखों को बेरोजगार बनाने की जिम्मेदारी पर बीजेपी का अब स्टैंड क्या है। चुनाव की बात करने से पहले बीजेपी यह बताए कि आखिर डबल इंजन की सरकार का प्रदेश को क्या लाभ हुआ। महंगाई किस को लाभ देने के लिए लगातार 5 वर्ष बढ़ती रही और किस कारण सरकार महंगाई के मुद्दे पर आंखें मूंद कर सोती रही। कोविड महामारी के दौरान भ्रष्टाचार से दागदार नेताओं के दामन पर पड़े भ्रष्टाचार के छींटों की जांच का क्या हुआ, बीजेपी को बताना होगा।
फर्जी डिग्री कांड में सरकार लगातार किस को बचाती रही?
राणा ने कहा कि बताना यह भी होगा कि 20 हजार करोड़ के फर्जी डिग्री कांड में सरकार लगातार किस को बचाती रही और मामले को क्यों दबाती रही। यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार को भी इस मामले पर कहना पड़ा कि असली गुनाहगार अभी भी हैं बाहर लेकिन बीजेपी सरकार की चुप्पी प्रदेश में घटे इस बड़े भ्रष्टाचार पर नहीं टूटी। राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के करार के बावजूद 70 हजार करोड़ के कर्जे के नीचे बिलबिला रहे प्रदेश की आर्थिक दुदर्शा क्यों हुई, इसका जवाब भी बीजेपी को देना होगा। लगातार वर्षों से लटकती आ रही सैंट्रल यूनिवर्सिटी को लेकर सरकार कुछ और बोल रही थी जबकि हमीरपुर बीजेपी के सुर कुछ और थे। इस पर भी बीजेपी अपनी राय साफ करे कि इस खींचातानी के लिए कसूरवार कौन और प्रदेश की जनता को किस के दोष और किस के खोट के कारण 5 वर्षों में दशकों पीछे धकेला गया।