हैदराबाद में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जुटेंगे भाजपा के दिग्गज, तीन जुलाई को पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में  तीन जुलाई को आयोजित होने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी(फाइल)
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित होने वाली है। यह बैठक दो जुलाई को दोपहर तीन बजे से शुरू होगी और तीन जुलाई की शाम तक चलेगी। वहीं तीन जुलाई  को ही  शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी परेड ग्राउंड पहुंचेंगे जहां एक विशाल रैली और सार्वजनिक भाषण आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी भाजपा के प्रवक्ता एन वी सुभाष ने दी है। उन्होंने कहा कि बैठक का स्थान तेलंगाना की राजनीतिक गतिशीलता को बढ़ाएगा। बता दें कि तेलंगाना में 2023 में चुनाव होने हैं और इस लिहाज से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मोदी, शाह और नड्डा ने दिए संकेत, दक्षिण राज्यों पर रहेगा फोकस 
पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दक्षिण के राज्यों को हल्के में लेना ठीक नहीं रहेगा। यानी इस कार्यकारिणी बैठक का उद्देश्य दक्षिण पर फोकस करना है। रणनीति के तहत   भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिपुरा जीत में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर को आंध्र प्रदेश का सह प्रभारी बनाया है। 
बैठक में रहेगी भोजन की व्यवस्था
बैठक में हिस्सा लेने वाले अति-विशिष्ट लोगों के भोजन की व्यवस्था करने के लिए करीमनगर की जी. यदम्मा को चुना है और उन्हें यहां हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र (एचआईसीसी) में आयोजित होने वाली बैठक में नेताओं के लिए भोजन की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।