सरकार के खिलाफ BJP ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान, विधायक सत्ती ने पत्रकारवार्ता में कहा…

भाजपा के जिला विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रदेश सरकार को जमकर निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार महज दो महीने में ही बुरी तरह फ्लॉप होकर रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक के बाद एक कई जनविरोधी निर्णय लेकर प्रदेश की जनता को अनेकों मुश्किलों में डालने का काम किया है। जिसके खिलाफ भाजपा आने वाले समय में प्रदेश भर में कई माध्यम से सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरने वाली है।

 बुधवार से ही हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की जा रही है। सतपाल सिंह सत्ती ने स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने न केवल संस्थानों को बंद करते हुए हजारों लोगों को बेरोजगार करने का काम किया। इसके साथ-साथ कई प्रकार की पेंशन और इलाज के लिए मिलने वाली वित्तीय सहायता को भी रोक कर जनता को राम भरोसे छोड़ दिया है।

सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मौजूदा सरकार ने विधायक निधि का पैसा रोक कर विकास पर पूरी तरह से ब्रेक लगाने का काम किया। आयुष्मान और हिम केयर योजना के तहत पैनल में लिए गए निजी अस्पतालों को पैसे का भुगतान न करके सरकार से लोगों को मिलने वाला 5 लाख रुपये तक का उपचार कवर भी बंद कर दिया है।