भाजपा कार्यकर्ता शायद कोरोना प्रूफ है और उन्हें कोरोना छू भी नहीं पाएगा यह भ्रम उनके दिमाग में घर कर चुका है | इसी लिए जब सोलन की जनता कोरोना से डर कर घरों में बैठी है भाजपा कार्यकर्ता सोलन में टीएमसी के खिलाफ रोष रैली निकाल रहे हैं | यह रैली न केवल सोलन जिला में बल्कि हिमाचल के साथ साथ अन्य राज्यों में भी निकाली गई है | जिला प्रशासन के अनुसार किसी भी तरह का सामाजिक और राजनीतिक आयोजन नहीं किया जा सकता है | लेकिन उसके बावजूद भी आज रैली निकाली गई बेशक यह रैली सूक्ष्म रूप में थी |
लेकिन कोरोना सूक्ष्म रैली में नहीं आएगा इस बात की तो कोई गारंटी नहीं है | एक और जहाँ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप और अन्य कई बड़े नेता इस चपेट में आ चुके है कई नेता और कार्यकर्ता भी नगर निगम के चुनावों के चलते कोरोना दंश झेल रहे है | इस लिए इस तरह के आयोजन नहीं करने चाहिए थे |
जब इस बारे में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि वह बेहद सूक्ष्म रूप में कोविड नियमों के तहत रैली का आयोजन कर रहे हैं | जिसमे वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपायुक्त कार्यालय जा कर ज्ञापन सौंपेगे | जब उनसे अनुमति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन की अनुमति उन्हें राष्ट्र स्तर पर प्राप्त हुई है | उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नियमों का उल्लंघन नहीं करते है और न ही भविष्य में करेंगे |