BJP will brainstorm in Dharamsala on October 3 regarding the strategy of by-election and allocation of tickets, the names of the candidates will be decided on October 5-6, Pathania claims, BJP will end 15 years of drought in Fatehpur assembly constituency -Rakesh Pathania *

उपचुनाव की रणनीति व टिकटों के आवंटन को लेकर भाजपा 3 अक्टूबर को धर्मशाला में करेंगी मंथन, 5-6 अक्टूबर को तय होंगे प्रत्याशियों के नाम, पठानिया का दावा,फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 15 साल का सूखा खत्म करेगी भाजपा  -राकेश पठानिया *

वन व खेल मंत्री राकेश पठानिया को फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा ने सहप्रभारी नियुक्त किया है और ऐसे में अब उपचुनाव का बिगुल बजते ही हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियाँ और हलचल तेज हो गयी है, फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनावी उप प्रभारी बनाए गए राकेश पठानिया ने कहा की फ़तेहपुर की सीट बीते 15 वर्षों से भाजपा के  पास नहीं है और पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में लम्बा संघर्ष करना पड़ा है लेकिन इस सूखे को इन उपचुनावों में ख़त्म किया जाएगा और फ़तेहपुर विधानसभा सीट को भाजपा इन उपचुनावों में अपने झोली में डालेंगी उन्होंने कहा कि उनके अपने विधानसभा क्षेत्र  नूरपुर का कुछ हिस्सा इस विधानसभा क्षेत्र में आता था जो बाद में फ़तेहपुर में सम्मिलित हो गया ऐसे में इस सीट पर परचम लहराने के लिए उनकी स्वयं भी अहम भूमिका होगी ,

उन्होंने कहा की विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोगों से चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट माँगे जायेंगे पठानिया ने कहा की फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 1 वर्ष के भीतर ही 2 उपतहसीलें व 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्य फ़तेहपुर में किए जा रहे हैं ऐसे में लोगों को चाहिए की भाजपा के उम्मीदवार को जीताकर भेजें और ताकि रुके हुए विकास कार्यों को गति दी जा सकें
पठानिया ने कहा उपचुनाव को लेकर पार्टी की अहम बैठक 3 अक्टूबर को धर्मशाला में होगी जहाँ सभी प्रभारी और पार्टी से जुड़े लोग चर्चा करेंगे,प्रत्याशियों को लेकर विचार विमर्श भी उसी दिन होगा संसदीय समिति की बैठक में नामों पर चर्चा होगी उसके बाद इनके नामों उसी दिन चुनाव समिति की बैठक होगी जहाँ से पैनल नाम होगी –