बार-बार हारने वाले हलकों पर फोकस करेगी भाजपा, केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंची रिपोर्ट

 भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को इन विधानसभा क्षेत्रों और ऐसे बूथों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जाने के आदेश दिए हैं। राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह

हिमाचल प्रदेश में बार-बार हारने वाले हलकों में भाजपा विशेष फोकस करेगी। भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के पास कमजोर विधानसभा क्षेत्रों से लेकर बूथों तक की रिपोर्ट पहुंच चुकी है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने जिलों के प्रभारी मंत्रियों को इन विधानसभा क्षेत्रों और ऐसे बूथों में पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जाने के आदेश दिए हैं। राज्य विधानसभा चुनाव से पहले हिमाचल भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है। करीब एक दर्जन विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं, जिनमें भाजपा दो या इससे अधिक बार चुनाव नहीं जीत पाई है।

इनमें शिमला ग्रामीण, अर्की, कसुम्पटी, रामपुर, रोहड़ू, शिलाई, सोलन, कुल्लू, डलहौजी, हरोली जैसे विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें जिलों के प्रभारी मंत्रियों को विशेष रूप से फोकस करने को कहा गया है। सभी प्रभारी मंत्रियों को हिमाचल प्रदेश में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलने के निर्देश जारी किए गए हैं। भाजपा के हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा है कि पार्टी के पास विधानसभा क्षेत्र ही नहीं, एक-एक ऐसे बूथ की जानकारी है, जहां पर अधिक काम करने की जरूरत है। सभी मंत्री कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और इस दिशा में काम कर रहे हैं।

डा. बिंदल ने 30 को बुलाई चुनाव प्रबंधन कमेटी की बैठक 
– भाजपा के हिमाचल प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी डा. राजीव बिंदल ने 30 अगस्त को चुनाव प्रबंधन कमेटी की पहली बैठक बुला ली है। यह बैठक शिमला में प्रदेश भाजपा कार्यालय दीपकमल में होगी। डा. राजीव बिंदल ने इस समिति के सदस्यों के नाम भी तय कर लिए हैं। इन पर एक-दो दिन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप मुहर लगा सकते हैं। डा. बिंदल इस बैठक में आगामी रणनीति बनाएंगे।