BJP will soon announce the final candidates, send the panel to the Central Parliamentary Board, the victory of BJP on all the seats is decided.

भाजपा जल्द करेगी अंतिम उम्मीदवारो की घोषणा केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजें है पैनल, सभी सीटों पर भाजपा की जीत तय ||

शिमला :भाजपा मुख्य प्रवक्ता ने जानकारी दी पिछले कल धर्मशाला में भाजपा प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई है जिसमें संभावित उम्मीदवारो की जीत पर चर्चा की गयी है उम्मीदवारो के नाम केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजें गए है 1-2 दिन में अंतिम नामों पर फैसला हो जाएगा, हिमाचल में होने वाले 3 विधानसभा व 1 लोकसभा सीट पर चुनाव में भाजपा की जीत तय है, भाजपा पूरी तरिके से तैयार है आम लोगों के मुद्दे पर हमेशा भाजपा चुनाव लड़ती है इसलिए लोग भली भांति जानते है किसकी नीतियाँ जन विरोधी है किसकी जनता के हित में, इसका करारा जवाब खुद जनता से मिलेगा |

भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा भाजपा ने उसी वक़्त उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी जिस वक़्त ये खाली हुई थी जगह जगह पर विकास कार्यों का भी आज शिलान्यास किया जा रहा है भाजपा का पलड़ा भारी है इन सभी सीटों पर भाजपा आगे है |

वहीं शिमला ग्रामीण विधायक विक्रम आदित्य सिंह ने जो कर्मचारियों को लेकर बयान में बचाव करते हुए कहा था की उनका बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है इस पर रणधीर शर्मा का कहना है इस बयान को तोड़ मरोड़ कर नहीं पेश किया गया उनके कहने का ही मतलब यही था और इसमें मुझे कोई हैरानी नहीं हो रही है ये तो कांग्रेस का एजेंडा पहले से ही है ||