हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो चुनावी रैली संबोधित करेंगे
मंडी. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए भाजपा ने अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव अभियान के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 5 नवंबर, शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस क्रम में पीएम मोदी सुंदरनगर के जवाहर पार्क और सोलन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसको लेकर भाजपा की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
इसकी तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर पहुंच कर प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों का जायजा लिया.सोलन में 1 बजे पीएम मोदी की रैली ठोडो ग्राउंड में होगी. मंडी के सुंदरनगर में 11.30 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे और यहां डेढ़ घंटा यहां रुकने के बाद सोलन के लिए रवाना होंगे.
चार रैलियों से सभी 68 सीटों पर निशाना
भाजपा ने पूरी योजना के तहत पीएम मोदी की रैलियों के स्थान तय किए हैं. हर रैली से 17 विधानसभा सीटों को साधने की कोशिश की जाएगी. सुंदरनगर में आय़ोजित रैली से मंडी, कुल्लू बिलासपुर और हमीरपुर की विधानसभा के वोटरों को साधने की कोशिश पीएम करेंगे. इसके अलावा, सोलन में आयोजित रैली से शिमला, सिरमौर, बिलासपुर के कुछ क्षेत्रों की 17 सीटों पर भाजपा की नजर है. इसी तरह कांगड़ा के चंबी में पीएम की रैली होगी. वर्ष 2017 के विधानसभा चुनावों में भी भाजपा ने सुंदरनगर के इसी जवाहर पार्क में प्रधानमंत्री नरन्द्र मोदी की रैली का आयोजन करवाया था. उस वक्त मंडी जिला में भाजपा को 10 में से 9 सीटें मिली थीं. इस बार यह रैली एक नहीं, बल्कि तीन जिलों की रखी गई है. भाजपा को उम्मीद है कि रैली से उनको चुनावी लाभ जरूर मिलेगा.
शाहपुर के चम्बी में पहुंची टीमें
शनिवार को शाहपुर के चंबी ग्राउंड की सुरक्षा और स्पेस दोनों को लेकर तैयारियां शुरू हुई हैं. सुरक्षा बलों ने मौके का जायजा भी लिया. यहां पर 9 नवंबर को पीएम रैली करेंगे.इससे पहले, 17 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी की कांगड़ा के चंबी मैदान में रैली प्रस्तावित थी, लेकिन 13 अक्टूबर को प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के चलते यह जनसभा स्थगित हो गई थी. ऐसे में प्रधानमंत्री के इस्तकबाल और चुनावी रैली के लिये सजने ग्राउंड लगा है.
वोटिंग को बचे महज 7 दिन
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए महज सात दिन का समय बचा है. 12 नंवबर को सूबे में वोट डाले जाएंगे. वहीं, 8 दिसंबर को चुनावों का