रूस जो यूक्रेन में कर रहा है वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में नफरत फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने पूरे देश में केरोसीन छिड़क दिया है, एक चिंगारी से आग भड़क सकती है। कांग्रेस नेता ने कहा कि देश में हालात ठीक नहीं है, पीएम मोदी (PM Modi) किसी की नहीं सुनते हैं। देश में लोगों की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। राहुल ने चीन मुद्दे पर भी केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। राहुल गांधी ने कहा कि चीनी सेना लद्दाख में घुस चुकी है। उन्होंने एलएसी विवाद के रूस- यूक्रेन युद्ध से भी जोड़ दिया। राहुल लंदन के कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया (Ideas For India) प्रोग्राम में बोल रहे थे।
कांग्रेस सांसद राहुल (Rahul Gandhi) ने दावा किया कि रूस जो यूक्रेन में कर रहा है कुछ वैसी ही स्थिति चीन ने लद्दाख में पैदा की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इस बारे में बात तक नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि चीन की सेनाएं लद्दाख और डोकलाम दोनों जगह हैं। कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि चीन की तरफ से कहा जा रहा है इन इलाकों से भारत का संबंध तो है लेकिन हम नहीं मानते कि यह भूभाग आपका है। उन्होंने आगे कहा मेरी समस्या यह है कि भारत सरकार इस पर कोई बात नहीं करना चाहती।