भाजपा मिशन के लिए तो कांग्रेस कमीशन के लिए करती है काम: जेपी नड्डा

मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत संधोल में चुनावी जनसभा में जेपी नड्डा.

मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत संधोल में चुनावी जनसभा में जेपी नड्डा.

मंडी. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कांग्रेस पर तीखा जुबानी हमला बोला है. नड्डा का कहना है कि भाजपा मिशन के लिए काम करती है और कांग्रेस कमीशन के लिए। भाजपा सेवा में तो कांग्रेस मेवा खाने में विश्वास रखती है. यह बात उन्होंने मंडी जिला के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले संधोल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही. नड्डा ने कहा कि कांग्रेसी इसलिए सत्ता में नहीं आना चाहते कि उन्हें जनता की सेवा करनी है, बल्कि वे तो इसलिए सत्ता चाह रहे हैं, क्योंकि वे बेरोजगार हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि यह फर्क प्रदेश की जनता को समझना होगा. क्योंकि यह वोट रजत के लिए नहीं, बल्कि प्रदेश और देश के सही निर्माण के लिए होगा. उन्होंने कहा कि जब वीरभद्र सिंह सीएम थे तो उन्होंने हाईड्रो इंजीनियरिंग कालेज के शिलान्यास को रोका था, लेकिन मोदी के पीएम बनते ही प्रदेश को यह सौगात मिली है. जगत प्रकाश नड्डा ने धर्मपुर की जनता से भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर को भारी मतों से जीताने का आह्वान भी किया.

कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में देश में जितने भी चुनाव लड़े गए उन सभी में जीत हासिल की है. यह हिमाचल प्रदेश का सुपूत की काबिलियत है, जिसका डंका देश भर में बज रहा है. उन्होंने धर्मपुर के सभी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से प्रदेश में फिर से सीएम जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया. महेंद्र सिंह ने कहा कि अगले 6 दिन हर कार्यकर्ता पार्टी को दें और आखिरी वोट तक मतदान केंद्रों पर डटे रहें.

संधोल मंडी जिला का प्रवेश द्वार है और यहां पर नड्डा जी के आने से लोगों में नई उर्जा का संचार हुआ है. मंडी जिला की दस की दस सीटों पर भाजपा फिर से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

धर्मपुर से भाजपा प्रत्याशी रजत ठाकुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि आज जिस आयुषमान भारत योजना से गरीबों को बेहतर उपचार मिल रहा है, वो जगत प्रकाश नड्डा जी की देन है. रजत ने कहा कि ये चुनाव उनका चुनाव नहीं, बल्कि धर्मपुर के हर मतदाता का चुनाव है. इस बार धर्मपुर के लोग न तो पार्टी देखेंगे और नहीं प्रत्याशी, इस बार धर्मपुर में हुए विकास पर 90 प्रतिशत से अधिक वोट डाले जाएंगे. धर्मपुर की जनता जो कहेगी वैसा विकास यहां पर किया जाएगा. उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि धर्मपुर की सीट भाजपा की झोली में डाला जाएगा और जो विश्वास उन्होंने एक युवा प्रत्याशी पर जताया है, उसपर हर हाल में खरा उतरा जाएगा.

उन्होंने कहा कि रजत ठाकुर को जीताकर भेजिए, उसे आगे बढ़ाना उनका काम है. रजत ठाकुर देश, प्रदेश और इलाके के लोगों की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरेगा. उन्होंने 12 तारीख तक हर मतदाता से अपने हक का पहरा करने की अपील की, जिसके बाद रजत ठाकुर उनके हकों का पहरा करेगा.