भाजपा पार्टी राज करने की नहीं बल्कि सेवा की भावना से देश व प्रदेश में कार्य करती है। सोलन में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना संवाद कार्यक्रम में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा सरकार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए कार्य करती है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 20 साल का राजनीतिक जीवन तप त्याग का रहा है जिसमें वह लोगों के बारे में सोचते आए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य है वह सिर्फ लोगों की सेवा करना,उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में पीएम मोदी द्वारा गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई गई थी जो कि इस साल दिवाली तक चलने वाली है।
उन्होंने कहा कि प्रतिमाह गरीब परिवारों को इस योजना के तहत राशन मुहैया करवाया जाता है, उन्होंने कहा कि जिला सोलन में 53,547 परिवार इस योजना का लाभ ले रहे हैं, उन्होंने बताया कि इन परिवारों में लाभ लेने वाले लोगों की संख्या 2,27,548 है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिला सोलन में 316 उचित मूल्य की दुकानों से गरीब परिवार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं।