दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है। अब तक घोषित नतीजों में वह बीजेपी से आगे है। एमसीडी चुनाव में इस बार बीजेपी उन इलाकों में भी पिछड़ती नजर आ रही है जहां उसका दबदबा माना जाता था। पश्चिमी दिल्ली के सिख बहुल इलाकों की कई सीटों पर आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है।
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के बाद नगर निगल (एमसीडी LIVE) में भी झाड़ू चल गया है। BJP को साफ कर बहुमत के साथ AAP का राज आ गया है। दिल्ली की बड़ी के साथ छोटी सरकार भी केजरीवाल के हाथ में आ गई है। अब तक के रुझानों और नतीजों में 250 वॉर्ड वाले दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी बीजेपी से निर्णायक बढ़त बना चुकी है। एमसीडी पर बीजेपी का 15 वर्षों से कब्जा था, लेकिन इस बार आप की आंधी वह साफ हो गई। कांग्रेस का तो ऐसा बुरा हाल दिख रहा है कि उसका वोटर शेयर दहाई के अंक से नीचे झूलता दिख रहा है।
दिल्ली के लिए यह चुनाव बहुत बड़ा झटका हैं। वार्ड वार चुनाव नतीजों को गौर से देखें तो बीजेपी के लिए बहुत परेशान करने वाले संकेत हैं। इस बार के चुनाव में बीजेपी दिल्ली के उन इलाकों में पीछे नजर आ रही हैं, जहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है। सिख वोटरों का रुझान अब तक बीजेपी के पक्ष में एमसीडी चुनावों में रहा है लेकिन इस बार वैसा दिखाई नहीं पड़ रहा है। पश्चिमी दिल्ली के कई वॉर्ड जहां सिख मतदात निर्णायक भूमिका में वहां बीजेपी पिछड़ रही है।
तिलक नगर में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की है। तिलक नगर में सिख मतदाताओं की संख्या काफी अधिक है और यहां वह निर्णायक भूमिका में हैं। तिलक नगर वॉर्ड नंबर 101 से AAP अशोक कुमार मनु ने जीत हासिल की है। उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार राजकुमार ग्रोवर को 2 हजार से अधिक वोटों से हराया।
तिलक नगर के साथ ही हरी नगर का इलाका जहां सिख मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं वहां से आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार लाडी बीजेपी उम्मीदवार श्याम शर्मा से आगे हैं। पश्चिमी दिल्ली के सिख बहुल इलाकों में आम आदमी पार्टी जिस तरीके से आगे वह बीजेपी के लिए चिंता की बात है।
तिलक नगर और हरी नगर के अलावा जनकपुरी, विकासपुरी इन इलाकों में कई वॉर्ड में आम आदमी पार्टी बढ़त बनाए हुए है। जिस प्रकार से इस बार चुनाव में आम आदमी पार्टी ने एमसीडी में भी केजरीवाल का नारा दिया वह इस बार कामयाब होता दिख रहा है। अब तक के आए नतीजों में आम आदमी पार्टी आगे है और जगह-जगह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वहीं सीटें कम होने के बाद भी बीजेपी नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि मेयर उनका ही बनेगा.