देवी काली और महुआ मोइत्रा मामले में टीएमसी पर बीजेपी का हमला, बताया- जिहादी समर्थक

महुआ मोइत्रा
Image caption: महुआ मोइत्रा

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की देवी काली को लेकर विवादित टिप्पणी को लेकर पश्चिम बंगाल में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने हमलावर रुख अपना लिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की ख़बर के अनुसार, बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर ‘जिहादी समर्थक’ होने का आरोप लगाया और कहा कि वो इसके ख़िलाफ़ अपनी लड़ाई तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक कि इसे हटा नहीं दिया जाता और राज्य में ‘राष्ट्रवादी सरकार’ गठित नहीं होती.

वहीं, बीजेपी ने बंगाल में महुआ मोइत्रा के बयान के विरोध में रैली भी निकाली.

शुभेंदु अधिकारी
Image caption: शुभेंदु अधिकारी

बुधवार को जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के मौके पर आयोजित एक रैली के दौरान शुभेंदु ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि किस तरह श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर में विशेष प्रावधानों को हटाने के लिए संघर्ष किया और अपनी जान दे दी. उनके संघर्ष से प्रेरणा लेते हुए, बंगाल में बीजेपी अपनी लड़ाई उस समय तक जारी रखेगी जब तक कि जिहादी समर्थक तृणूल सरकार को सत्ता से बेदखल नहीं कर दिया जाता.”

उन्होंने कहा, “वो दिन दूर नहीं जब हम बंगाल में राष्ट्रवादी सरकार लाने में सफल होंगे..”

महुआ मोइत्रा के बयान को लेकर अधिकारी ने कहा कि टीएमसी हिंदू विरोधी पार्टी है जो तुष्टीकरण की राजनीति करती है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर की ओर से मोइत्रा का बचाव किये जाने पर अधिकारी ने कहा कि वो भी वोटबैंक के लिए ऐसा कर रहे हैं. कांग्रेस हो या टीएमसी ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति कर के देश को बर्बाद कर रहे हैं.

अधिकारी ने कहा कि शनिवार को सभी सनातन धर्म के लोग काली मंदिरों में इकट्ठे होंगे और प्रार्थना करेंगे.

Social embed from twitter