इनेलो प्रत्याशी राहुल वत्स को 750 मत मिले जबकि बसपा उम्मीदवार बलराज फौगाट को 850 वोट मिले। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिवेंद्र उर्फ रिंपी फौगाट को 3453 मत मिले। वहीं, भाजपा का दामन छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेश शर्मा को 684 वोट मिले।
भाजपा प्रत्याशी बख्शी सैनी के सिर दादरी नगर परिषद चेयरमैन का ताज सजा है। निकाय चुनाव से कुछ दिन पहले ही बख्शी भाजपा में शामिल हुए थे जबकि गत विधानसभा चुनाव में वो बसपा प्रत्याशी थे। चेयरमैन के 11 प्रत्याशियों में से अकेले बख्शी सैनी को 45 फीसदी वोट मिले और दूसरे नंबर पर रहने वाले निर्दलीय प्रत्याशी विरेंद्र पप्पू से उन्हें 8045 वोट अधिक मिले। आठ राउंड की मतगणना के बाद बख्शी सैनी को 1300 वोट मिले।वहीं, विरेंद्र पप्पू को 5055, निर्दलीय उम्मीदवार रविंद्र गुप्ता को 4401 मत मिले।
इनेलो प्रत्याशी राहुल वत्स को 750 मत मिले जबकि बसपा उम्मीदवार बलराज फौगाट को 850 वोट मिले। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी शिवेंद्र उर्फ रिंपी फौगाट को 3453 मत मिले। वहीं, भाजपा का दामन छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले राजेश शर्मा को 684 वोट मिले। बख्शी सैनी को विजेता घोषित करते ही समर्थकों ने ढोल पर थिरकर जश्न मनाया और नवनिर्वाचित चेयरमैन का शहर में विजयी जुलूस निकाला।