सरकारी स्कूलों को खत्म कर प्राइवेट स्कूलों को बढ़ाने में बीजेपी की साजिश

अपने भ्रष्टाचार का पैसा और अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए प्राइवेट स्कूलों को दे रहे बढ़ावा: पंकज पंडित,आप प्रवक्ता

मंडी : धर्म चंद वर्मा ।

 हिमाचल में स्कूलों की बुरी दशा के लिए आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से जयराम सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।आम आदमी पार्टी ने स्कूलों की दयनीय स्थिति और बीजेपी नेताओं के प्राइवेट स्कूलों के साथ मिलीभगत पर सवाल उठाया है। आप प्रवक्ता पंकज पंडित ने एक बयान जारी कर ,बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं । उन्होंने कहा, भाजपा ने बहुत ही सफाई के साथ सरकारी स्कूलों को खत्म कर अपने चहेतों को फायदा पहुंचाया है। जिसके चलते आज प्रदेश में 500 से ज्यादा सरकारी स्कूलों पर ताला लटका गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में 153 सरकारी स्कूलों में एक भी विद्यार्थी ने दाखिला नहीं लिया जिसके चलते इन सभी स्कूलों में ताला लटक गया है।

उन्होंने कहा कि हिमाचल में बीजेपी के नेताओं का भ्रष्टाचार का पैसा और इनके रिश्तेदारों के प्राइवेट स्कूलों के होने से, सरकारी स्कूलों को खत्म करने की साजिश रची जा रही है। हिमाचल प्रदेश में निजी स्कूलों की बढ़ती संख्या और सरकारी स्कूलों में अभिभावकों का विश्वास घट रहा है जिसके चलते आज सरकारी स्कूलों पर ताला लटक गया है।

पंकज पंडित ने कहा कि मौजूदा जयराम सरकार के समय प्रदेश के 47 फीसदी कॉलेज ऐसे हैं जहां पर कॉलेज में प्रिंसिपल ही नहीं है और दूसरी ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्राइवेट कॉलेज का एडवर्टाइजमेंट करने में व्यस्त है।जिससे साफ दिखता है कि भाजपा की सरकार और नेताओं द्वारा शिक्षा के व्यापारीकरण और निजीकरण किस तरह से कर रही है।