हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए मतदान में कांग्रेस को झटका देते हुए भाजपा (BJP) और उसके द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटें जीत लीं. शर्मा को बीजेपी और जजपा का समर्थन प्राप्त था. दो राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही दिनभर हाई ड्रामा देखा गया. हालांकि मतगणना निर्धारित समय के 7.5 घंटे बाद आधी रात से ही शुरू हुई और देर रात करीब ढाई बजे नतीजे घोषित हुए.
Exclusive: JJP पोलिंग एजेंट ने चुनाव आयोग से कहा- ‘हां कांग्रेस विधायकों ने मुझे अपना वोट दिखाया’
हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और जजपा व भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को देर रात निर्वाचित घोषित किया गया. जहां बीजेपी को मिले 3600 वोटों के मूल्य से पंवार ने एक सीट जीती, वहीं शर्मा ने 2966 वोट वैल्यू के साथ दूसरी सीट जीती. कांग्रेस के वोटों का मूल्य 2900 आंका गया. कांग्रेस के एक वोट को अमान्य घोषित कर दिया गया था, जबकि कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने शर्मा के लिए क्रॉस वोट किया था.
ये रहा जीत का कैलकुलेशन…
-एक वोट 100 के बराबर
-कांग्रेस की एक वोट हुई कैंसल
-अब 88 वोट बचे
-8800/3=2934 ये जीत के लिए प्रत्याशी को चाहिए थे
-कृष्णलाल पंवार के 66 वोट बचे, जो कार्तिकेय शर्मा को ट्रांसफर हुए
-कार्तिकेय शर्मा को 66+2900= 2966 वोट मिले
-कांग्रेस के अजय माकन को 2900 वोट मिले
-इस आधार पर कार्तिकेय शर्मा की हुए जीत
नतीजे घोषित होने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार और भाजपा-जजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को मिठाई खिलाकर उनकी जीत के लिए बधाई दी.
इससे पहले हरियाणा राज्यसभा चुनावों में कांग्रेस के दो विधायक किरण चौधरी (Congress MLA Kiran Choudhary) एवं बीबी बत्रा (Congress MLA BB BAtra) पर नियमों के विरुद्ध अपना मार्क्ड बैलेट पत्र यानि डाले गए वोट को अपने अधिकृत एजेंट की बजाय अन्यों को दिखाए जाने का आरोप लगा . वोटिंग प्रकिया के दौरान चुनाव कराने की जिम्मेदारी संभाल रहे रिटर्निंग ऑफिसर आरके नांदल पर बीजेपी, जेजेपी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने पक्षपातपूर्ण काम करने का आरोप लगाया. कार्तिकेय ने अपने वकील अमित साहनी के जरिये चुनाव आयोग के समक्ष अपनी शिकायत भी दाखिल की. इस मामले में कांग्रेस, बीजेपी अपनी-अपनी मांगों को लेकर चुनाव आयोग पहुंची. इस विवाद चलते हरियाणा राज्यसभा चुनाव की काउंटिंग घंटों रूकी रही. हालांकि देर रात काउंटिंग शुरू हुई और करीब ढाई बजे नतीजे घोषित किए गए.