भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया | यह कार्यक्रम चायल के नगाली गाँव में आयोजित किया गया | इस कार्यक्रम में खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए | यह जानकारी भाजयुमों सोलन के मंडल के अध्यक्ष रोहित भरद्वाज ने मीडिया को दी | भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने इस दौरान करीबन 100 पौधे गाँव में रोपे | इस मौके पर पुरषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि शहरों की तर्ज पर अब गावों में भी आधुनिकता आ रही है और गाँवों में भी कंक्रीट के जंगल खड़े हो रहे है जिसकी वजह से प्रकृतिक संतुलन बिगड़ता जा रहा है इस संतुलन को बनाने के लिए इस तरह के कार्यकम बेहद आवश्यक है |
खादी ग्राम बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरषोत्तम गुलेरिया ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा सोलन मंडल द्वारा समाज की भलाई के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे है | उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा ने लॉक डाउन के दौरान जहाँ एक और ज़रूरत मंदों को खाद्य सामग्री और दवाएं वितरित की वहीँ प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए उनके द्वारा चौथी बार पौधा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है | जो एक सराहनीय कदम है इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर आयोजित होते रहने चाहिए |