SMC teachers submitted memorandum to the Chief Minister

प्रदेश में भाजपा की जीत का सिलसिला अभी रहेगा जारी, चारों उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत करेगी भाजपा : जयराम

प्रदेश में हो रहे चार उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए अब खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चारों उपचुनाव के विधानसभा क्षेत्रों में जाकर प्रचार कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल के समर्थन में दालड़ाघाट में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखे प्रहार किए, वही उन्होंने जनता से भी अपील कि है कि केंद्र व प्रदेश में जिस तरह से डबल इंजन की सरकार है उसी तरह से अर्की से भी भाजपा के विधायक होना चाहिए ताकि प्रत्येक वर्ग तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार जीत हासिल करती आ रही है,चाहे लोकसभा चुनाव हो विधानसभा के उपचुनाव या फिर पंचायत के चुनाव  लगातार भाजपा जीत हासिल कर रही है,उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रहे एक लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में भी भाजपा भारी अंतर से जीत हासिल करेगी,उन्होंने कहा कि वे खुद स्वंय 20 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे है।

वहीं उन्होंने कोटखाई में हो रही बगावत पर भी बात करते हुए कहा कि नॉमिनेशन के बाद नामांकन वापस लेने का समय अभी है और भाजपा के भीतर कोई भी भीतरघात होने की आशंका नहीं है,उन्होंने कहा कि चेतन बरागटा से लगातार पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बातचीत कर रहा है। सीएम ने कहा कि पार्टी एकजुट होकर प्रदेश में होने वाले चारों उपचुनाव में जीत हासिल करेगी।

वह अर्की उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रतन सिंह पाल ने शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके ऊपर जो पार्टी हाईकमान ने विश्वास जताया है वे उस कायम रखकर अर्की की सीट भाजपा की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता इन दिनों अर्की में विकास के मुद्दों पर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि अर्की में पिछले साढ़े 3 वर्षों में विकास मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करवाया है। वहीं उन्होंने भाजपा से बगावत कर रहे पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा के बारे में भी बातचीत करते हुए कहा कि वे उनके बड़े भाई हैं  और किसी भी तरह से उनके बीच मनमुटाव नहीं है,उन्होंने कहा कि भाजपा में जिसे भी टिकट मिलता है वे एक साथ मिलकर उस चुनाव को जीतने के लिए कार्य करते हैं।

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज अर्की उपचुनाव के मद्देनजर तीन अन्य जगह रैलियों को संबोधित कर रहे हैं इस मौके पर उनके साथ पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल और अर्की उपचुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल भी मौजूद है।