सामान्य वर्ग आयोग की मांग स्वर्ण समाज के नागरिक काफी समय से कर रहे थे। इस आयोग के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया। सरकार को जगाने के लिए काफी धरने प्रदर्शन भी किए। अब स्वर्ण समाज की इस मांग को प्रदेश सरकार ने मान लिया है और आयोग के गठन अधिसूचना भी जारी कर दी है। इस गठन की वजह से स्वर्ण समाज के नागरिकों में भारी ख़ुशी देखी जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार को आग्रह किया है कि इस आयोग में राजनितिक लोगों को सदस्यता न दें बल्कि आम जनता के प्रतिनिधियों में से पदाधिकारी बनाया जाए। वहीँ सामन्य वर्ग आयोग के गठन को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा रेणुका मंडल के उपाध्यक्ष रितेश ठाकुर ने भी ख़ुशी जताई और कहा कि उनके इस कदम की वजह से सभी सिरमौर वासिओं में ख़ुशी की लहर है।
ख़ुशी जाहिर करते हुए रितेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वर्ण समाज के सदस्यों की मांग को सुना और उनकी मांग को पूरा भी किया जिसके लिए वह प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते है। उन्होंने कहा कि इस आयोग के गठन से स्वर्ण समाज के नागरिकों को काफी फायदा मिलेगा। आयोग का अध्यक्ष स्वर्ण समाज और सरकार के बीच एक सेतु का काम करेगा। जिसकी वजह से स्वर्ण समाज के गरीब ज़रूरत मंद लोगों को भी अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने स्वर्ण समाज की मांगों को जायज़ समझा और उसे पूरा किया जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं