न्यू पेंशन कर्मचारी संघ ब्लॉक कंडाघाट के सभी विभागों में आज काला दिवस मनाया गया | इस दिवस सभी विभागों के कर्मचारियों ने अपने अपने कार्यालय में काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया | ताकि सरकार नई पेंशन को बंद कर पुरानी पेंशन को बहाल करें | यह विरोध प्रदर्शन में कंडाघाट न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देशराज ठाकुर महासचिव मनोज कश्यप की अध्यक्षता में चलाया गया | उन्होंने सरकार को चेतावनी भी दी है कि वह जल्द से जल्द पुरानी पेंशन की बहाली करें अन्यथा सभी उग्र आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी |
इस मौके पर कंडाघाट न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष देशराज ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों का शोषण कर रही है जिसकी वजह से उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है | जिसकी वजह से आज काला दिवस मनाया जा रहा है | उन्होंने कहा कि आज विभाग के सभी कर्मचारियों ने काले रिबन लगा कर रोष जताया है | ताकि पुरानी पेंशन की बहाली हो सके |
इस मौके पर उपाध्यक्ष प्रताप ठाकुर मुख्य सलाहकार राजेंद्र ठाकुर कोषाध्यक्ष बलदेव ठाकुर प्रेस सचिव कुलदीप शर्मा आईटी सेल प्रभारी अतुल शर्मा जिला सोलन के संयुक्त सचिव अमित शर्मा वीरेंद्र ठाकुर पंकज शर्मा आदि सभी विभागों के प्रतिनिधियों ने पूरे दिन काली पट्टी बांधकर सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन किया |