काले नाग ने ग्लास से पिया पानी, सांपों को सिर्फ़ खतरनाक समझने वालों की सोच बदल देगा ये वीडियो

 

दुनिया में इंसानों ने हर एक जीव, हर एक जन्तु को नुकसान पहुंचाया. अपने फायदे के लिए हम इंसानों ने जंगलों को काट डाला और पशुओं की रहने की जगह ही छीन ली. पशुओं को मारकर उनकी खाल से अपने लिए पोषाक बनाएं और मनोरंजन के लिए उनका शिकार किया. जब जंगल नहीं रहे तो जीव-जन्तु अपनी जान बचाते फिर रहे हैं. जंगल न रहने की वजह से कई बार ये इंसानी इलाकों में पहुंच जाते हैं. कई बार तो इन्हें रेस्क्यू कर लिया जाता है लेकिन कई बार इन्हें मार डाला जाता है. हम जानवरों से डरते हैं लेकिन असलियत तो ये है कि वो इंसानों से ज़्यादा भयभीत रहते हैं.

IFS सुशांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

 

सांपों को लेकर भी इंसानों के मन में बहुत गलतफ़हमी है. उन्हें खतरनाक समझा जाता है और देखते ही मार दिया जाता है. जबकि पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए बहुत ज़रूरी हैं. IFS सुशांत नंदा (Susanta Nanda IFS) ने ट्विटर पर एक बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक शख्स ने तरबूज़ काटकर बंदर के बच्चे और बत्तख के चूज़ों के खिलाया. ये वीडियो बहुत ज़्यादा प्यारा है.  

ग्लास से पानी पीते काले नाग का वीडियो

 

इसी वीडियो पर एक अन्य यूज़र ने एक और वीडियो शेयर किया. @ncsukumar1 नामक यूज़र ने एक काले रंग के नाग (King Cobra) का वीडियो शेयर किया है. यूज़र ने कैप्शन में लिखा कि सांप पानी पीने के लिए मुंह नहीं खोलते. नाक के छेद से पानी पीते हैं. वीडियो में एक शख्स ने ग्लास पकड़ा हुआ है और उसमें से सांप पानी पी रहा है.

वीडियो में काले नाग की लंबाई भी काफ़ी ज़्यादा और वो बिल्कुल खतरनाक नहीं दिख रहा. खतरनाक सांप भी क्यूट हो सकता है, ये वीडियो उसी का सबूत है. हालांकि हाथ से ज़हरीले सांप को पानी पिलाने के लिए भी साहस चाहिए.

वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया-  

 

 

 

 

 

 

वीडियो पर आपकी क्या राय है?