पाकिस्तान के लाहौर, कराची समेत कई शहरों में अचानक बिजली सप्लाई ठप होने से हाहाकार मच गया है। पाकिस्तानी ऊर्जा मंत्री ने बताया कि अचानक आई गड़बड़ी से बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है। इस कारण पाकिस्तान के दक्षिणी हिस्से में बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है। उन्होंने आशा जताई कि जल्द ही आपूर्ति को बहाल कर दिया जाएगा।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में गुरुवार को अचानक हुई गड़बड़ी के कारण बिजली संकट पैदा हो गया। इससे आर्थिक राजधानी कराची समेत देश के दक्षिणी क्षेत्र के एक बड़े हिस्से में बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी । पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री खुर्रम दस्तगीर ने कहा कि तकनीकी विशेषज्ञ गड़बड़ी को जल्दी ठीक करने के प्रयास में जुटे हैं और आज रात तक प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया कि बिजली संकट अचानक हुयी गड़बड़ी के कारण पैदा हुई है। मंत्रालय ने कहा कि देश के दक्षिण में कई बिजली संयंत्रों में अचानक गड़बड़ी आ गयी जिस वजह से देश के दक्षिणी हिस्से में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गयी है। मंत्री ने कहा कि उनकी प्राथमिकता कराची में सामान्य स्थिति बहाल करना है।
मंत्री बोले- जल्द बहाल करेंगे सप्लाई
दस्तगीर ने कहा कि वह स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और आठ हजार मेगावाट में से अब तक 4700 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में उन संयंत्रों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। और जैसा कि मैंने कहा कि हम देर शाम तक पूरी तरह से आपूर्ति बहाल कर देंगे। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि मंत्री के दावे के बावजूद गुरुवार रात नौ बजे तक कराची के बड़े हिस्से में बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हो सकी है। बिजली कब बहाल होगी, इस पर इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।