नादौन. हिमाचल प्रदेश के नादौन के गगाल में स्थित विद्युत सब-स्टेशन में कंट्रोल रूम के एक भाग में ब्लास्ट हो गया. इस दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता सहित दो लोग झुलस गए. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कंट्रोल रूम में कुछ समय के लिए सिस्टम के कंट्रोल पैनल 2 को बंद किया गया था. इसी दौरान इसकी जांच के लिए कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद और दो हेल्पर देशराज व शुभम मौका पर निरीक्षण के लिए पहुंचे. इसके बाद जब इसकी ट्रॉली बाहर निकाली गई, तभी अचानक इसमें जोर से धमाका हो गया, जिसकी फ्लैश लगने से यह तीनों कर्मचारी घायल हो गए.
इस हादसे में कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र करीब 40% तक झुलस गए. उनके चेहरे, बाजू और टांगों पर गंभीर चोटें आई हैं. वहीं दो अन्य कर्मचारियों को भी चेहरे व शरीर के अन्य भागों पर चोटें आई हैं. इन तीनों कर्मचारियों को आसपास के कर्मचारियों ने तुरंत नादौन अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सुभाष चंद को टांडा रेफर कर दिया गया, जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है.
जांच के बाद सामने आएगा धमाके की असली वजह
इस संबंध में विभाग के एसडीओ सुशील कुमार ने पुष्टि करते बताया कि कंट्रोल पैनल के एक भाग में धमाका हुआ है, जिसकी रिपेयर चल रही थी. इस दौरान 3 कर्मचारी घायल हो गए हैं. वहीं विद्युत बोर्ड एंप्लाइज यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप खरवाड़ा ने बताया कि धमाके का कारण आसमानी बिजली भी हो सकता है लेकिन सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी.
नालागढ़ में आग से झुलसी महिला, मौत
सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ की मितियां पंचायत के डोल मैथल गांव के जंगल में आग की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक महिला पशुओं को चारा लाने जंगल में गई थी. इसी दौरान जंगल में भड़की आग की चपेट में आ गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची। हालांकि रास्ता न होने के कारण टीम पैदल ही घटना स्थल तक पहुंची. एसएफओ जयपाल ठाकुर, लीडिंग फायरमैन रामपाल, फायरमैन रफीक, गृहरक्षक तेज सिंह, चालक किशन ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर कंट्रोल किया.