अमित शाह से ‘विजयी भव’ का आशीर्वाद, जामनगर एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा ने पत्नी रीवाबा संग यूं की मुलाकात, देखिए

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में प्रचार जोरों पर है। पहले चरण के चुनाव वाली 89 सीटों पर प्रचार में शीर्ष नेताओं ने पूरा जोर लगा दिया है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सोमवार को जामनगर पहुंचे। अम‍ित शाह ने एयरपोर्ट पर क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी पत्नी रीवाबा जाडेजा (Rivaba Jadeja) से मुलाकात की। जाडेजा की पत्नी बीजेपी की टिकट पर जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं।

 
  • जामनगर एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्‍नी से मिले अमित शाह

    जामनगर एयरपोर्ट पर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्‍नी से मिले अमित शाह

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जामनगर हवाई अड्डे पर क्रिकेटर रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी और बीजेपी नेता रीवाबा जडेजा से मुलाकात की।

     

  • रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा ने लिया आशीर्वाद

    रवींद्र जडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा ने लिया ‘आशीर्वाद’

    अम‍ित शाह ने एयरपोर्ट पर क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा और उनकी पत्नी रीवाबा जाडेजा से मुलाकात की। दोनों ने अम‍ित शाह से जीत का आशीर्वाद ल‍िया।

     

  • गुलाब देकर कमल खिलाने का लक्ष्‍य

    गुलाब देकर कमल खिलाने का लक्ष्‍य

    रवींद्र जडेजा ने अम‍ित शाह से मुलाकात के दौरान उन्‍हें उपहार स्‍वरूप एक गुलाब का फूल भेंट क‍िया।

  • जामनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं रीवाबा जडेजा

    जामनगर सीट से बीजेपी की उम्मीदवार हैं रीवाबा जडेजा

    गुजरात के जामनगर व‍िधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रीवाबा जडेजा हैं। रीवाबा भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी भी हैं। दोनों ने अम‍ित शाह से मुलाकात के दौरान जामनगर के मौजूदा राजनीत‍ि हालातों पर भी बात की।

     

  • रवींद्र जडेजा मेरे लिए बूस्टर खुराक हैं: रीवाबा

    रवींद्र जडेजा मेरे लिए बूस्टर खुराक हैं: रीवाबा

    जामनगर सीट से बीजेपी की उम्‍मीदवार रीवाबा जडेजा कहती हैं क‍ि उनके पति रवींद्र जडेजा उनके जीवन में एक ‘बूस्टर डोज़’ की तरह हैं। जिन्होंने उनके राजनीतिक जीवन में हमेशा उनका साथ दिया है।

     

  • ​रीवाबा जडेजा का कैसा रहा है कर‍ियर

    ​रीवाबा जडेजा का कैसा रहा है कर‍ियर

    रीवाबा जडेजा ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने यूपीएससी परीक्षाओं की तैयारी भी की थी। एयरफोर्स के लिए उनका चयन भी हो गया था, लेकिन किन्हीं कारणों से वह ज्वाइन नहीं कर पाईं। रीवाबा सामाजिक गतिविधियों से भी जुड़ी रही हैं और सक्रिय रूप से बीजेपी के लिए भी काम कर रही हैं।