प्रकृति अगर से कुछ छीनती है तो बदले में उसे कुछ ऐसा दे देती है जिससे छीनी गई चीज की भरपाई हो सके. तभी आपने देखा होगा कि जो दिव्यांगजन होते हैं, भले ही उनके पास आंखें ना हों, या फिर चलने के लिए पैर ना हों, मगकिसीर उनका हौसला इतना मजबूत होता है कि वो किसी भी चीज को हासिल कर लेते हैं. हाल ही में एक दृष्टिहीन युवक (blind boy play music with plastic bucket) ने इस बात को साबित कर दिखाया. उसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
ट्विटर अकाउंट @KamalHaasanTeam पर हाल ही में एक वीडियो (handicapped boy sing Kamal Haasan song video) शेयर किया गया है जो आपको हैरान तो करेगा ही, साथ में प्रशंसा करने पर भी मजबूर कर देगा. इस वीडियो में एक युवक दिखाई दे रहा है जो दृष्टिहीन है. मगर उसने अपनी कमी को अपने हुनर के बीच नहीं आने दिया. युवक ने वीडियो में अपने टैलेंट का इतना गजब प्रदर्शन किया है कि लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं.
दृष्टिहीन युवक का टैलेंट है कमाल
वीडियो में एक युवक प्लास्टिक की बाल्टी को उल्टा कर के ड्रम की तरह बजा रहा है और साथ में गाना भी गा रहा है. वो देख नहीं सकता मगर उसका हुनर कमाल का है. उसके हाथ बाल्टी पर ऐसे पड़ रहे हैं जैसे वो कोई प्रोफेशनल ड्रमर हो. बाल्टी बजाने से जो संगीत निकल रहा है वो भी दिलों को छूने वाला है. मगर संगीत से हटकर उसकी आवाज की बात करें तो वो उससे भी ज्यादा मधुर लग रही है. शख्स का गाने का टैलेंट भी कमाल का है. ट्विटर पर लोग भी युवक को देखकर दंग हैं.
लोगों ने कि युवक की तारीफ
युवक ने वीडियो में कमल हासन (Kamal Haasan), विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) की नई फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) के गाने ‘पठाला-पठाला’ को गाया है. वीडियो को 3 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- तुम बेहद टैलेंटेड हो भाई. ट्विटर अकाउंट को अरेंजमेंट कर के इस युवक को कमल हासन सर से मिलवाना चाहिए. एक ने कहा कि ये वीडियो बेहद बढ़िया है और शख्स टैलेंडेड है. आपको बता दें कि कमल हासन की विक्रम बड़ी हिट साबित हो रही है. फिल्म ने कुछ ही दिनों में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है.