अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि हाल के दिनों में भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थल को लेकर लोगों पर हुए हमले बढ़े हैं.
भारत से छपने वाले ज़्यादातर अख़बारों ने अमेरिकी विदेश मंत्री के इस बयान को प्रकाशित किया है.दुनिया भर में धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय की 2021 की रिपोर्ट जारी करते हुए ब्लिंकन ने कहा, “भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, जहां अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं. वहां हाल के दिनों में लोगों पर और उपासना स्थलों पर हमले के मामले बढ़े हैं.”
एंटनी ब्लिकन ने अपने संबोधन में वियतनाम और नाइजीरिया का उदाहरण भी दिया.