Blood Donation Camp for World Record on Martyrdom Day

शहीदी दिवस पर विश्व रिकॉर्ड के लिए रक्तदान शिविर

यूको आरसेटी सोलन 23 मार्च को नेशनल इंटिग्रेटेड फोरम फॉर आर्टिस्ट   एंड एक्टिविस्ट (निफा) के “संवेदना” अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन मे करने जा रहा है l शहीदी दिवस पर इस शिविर का आयोजन गिनिज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे नाम  दर्ज कराने का भी एक प्रयास हैl देशभर मे रक्त की चलती कमी  को ध्यान मे रखकर यह अभियान चलाया जा रहा है जिसमे पुरे भारत मे 23 मार्च को विभिन्न जगहों पर लगभग 1500 कैंप 90000  यूनिट रक्त एकत्रित करने के लक्ष्य के साथ आयोजित किये जायँगे l निफा की  प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सारिका कटौच, व समन्वयक हिमांशी मारवाड़ी ने कहा की हिमाचल मे एक ही दिन मे 27 शिविर आयोजित किये जायेंगे, जिसके लिए निफा के साथ विभिन्न संस्थाये तैयारियां कर रही है l

इस अभियान के साथ फ़िल्मी जगत के जाने माने  चेहरों मे सोनू  सूद, रणदीप हुड़्डा,  गायक कैलाश खेर, गुरदास मान के अलावा भी कई हस्तियाँ शामिल है व इस अभियान का शुभ आरम्भ  वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा देश के माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी द्वारा किया जाएगा l  इस विषय मे आगे जानकारी देते हुए यूको आरसेटी के निदेशक रोहित कश्यप ने बताया की सोलन मे इस शिविर को ब्लड बैंक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन मे 23 मार्च को लगाया जाएगा जिसमे छात्र संघ व फायर हाउस जिम व स्थानीय युवाओं का भरपूर सहयोग मिल रहा हैl इसी के साथ उन्होंने सभी सोलनवासियों से इस रक्तदान शिविर मे भाग लेकर सहयोग की अपील  की है l