Blood donation camp held at Gurukul International School Solan

गुरुकुल स्कूल सोलन में रक्त दान शिविर आयोजित 

Gurukul International School Solan में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया | इस शिवर का आयोजन  स्वर्गीय सविता गर्ग  की याद में आयोजित किया गया | इसमें शहर के नागरिकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया | कोरोना के इस संकट काल में अस्पताल में रक्त की कमी चल रही है | इस कमी को पूरा करने के लिए स्कूल द्वारा यह शिविर आयोजित किया गया |

इस मौके परGurukul International School Solan की  वरिष्ठ प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर  बतौर मुख्यातिथि  शामिल हुई | इस रक्तदान शिविर में युवाओं ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया और अपने समाजिक दायित्व को पूरा किया |

इस मौकेपर युवाओ ने बताया कि वह पिछले काफी समय से लगातार रक्तदान करते आ रहे है और उन्हें ख़ुशी है कि वह किसी तरह से समाज के काम आ रहे है | उन्होंने अन्य युवाओं को भी रक्त दान करने की प्रेरणा दी और कहा कि रक्तदान करने से उनके शरीर पर कोई गलत प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि समाज के काम आकर दिल में एक सुख की अनुभूति होती है | 


                  इस मौके पर अधिक जानकारी देते हुए स्कूल की वरिष्ठ  प्रधानाचार्य गुरप्रीत माथुर ने कहा कि वह पिछले करीबन 12 वर्षों से यह रक्त दानशिवीर आयोजित करते आ रहे है | उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में वह 50 यूनिट तक रक्त दान करते रहे है लेकिन इस बार कोविड  संकट के चलते 40 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य ले कर वह चल रहे हैं | उन्होंने कहा कि सोलन शहर के नागरिक इस समाजिक दायित्व में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं |