बी बी एन डी : अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी के प्रेजिडेंट सुमित सिंगला ने बताया कि हाल ही में रक्त की बढ़ती हुयी मांग को देखते हुए सोसाइटी ने 24 फ़रवरी को क्योरटेक ग्रुप प्रांगण में एक भव्य रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय किया है. सिंगला ने बताया कि हाल ही में प्रशासन, पी जी आई , 32 हॉस्पिटल व रोटरी क्लब चंडीगढ़ से रक्त की कमी के कारन रक्त की मांग आ रही है जिस पर सोसाइटी ने 24 फ़रवरी को रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय किया है. सिंगला ने क्षेत्र के युवा वर्ग को एनजीओ को अपील की कि वह बढ़ चढ़ कर इस शिविर में हिस्सा लें.
सोसाइटी के प्रधान सुमित सिंगला ने बताया कि प्रत्येक साल की भांति दूसरा भव्य रक्तदान शिविर 8 अप्रैल को सव. अमित सिंगला के जन्मदिन और इसी दिन पंजाब केसरी ग्रुप के डायरेक्टर अविनाश चोपड़ा का भी जनम दिवस पर भी भव्य रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जिसमें हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से विभिन समाज सेवी संगठन के पदाधिकारी पहुंचेंगे। उन्होंने कहा की रक्त का कोई विकलप नहीं है और किसी भी जरूरतमंद की जान सिर्फ रक्तदान से ही बचाई जा सकती है. उन्होंने प्रशासन से भी इन रक्तदान शिविर को सफल बनाने हेतु सहयोग की अपील की. युवा वर्ग और आम जनता को जागरूक करते हुए सिंगला ने कहा की दिल की बीमारियों से बचने और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों से बचने हेतु समय समय पर रक्त दान करना फायदेमंद होता है.