देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर यूनियन द्वारा अपने दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर सोलन में आयोजित किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा आज अपने दूसरे स्थापना दिवस के मौके पर सोलन के कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा हॉल में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें यूनियन के लोगों द्वारा शिविर के दौरान करीब 120 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य रखा गया है। रक्तदान शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश कश्यप मौजूद रहे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन द्वारा आज अपने द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करना सराहना योग्य है उन्होंने कहा कि रक्तदान करना समाज के लिए एक बेहतर संदेश है क्योंकि इससे किसी भी व्यक्ति की जान बच सकती है। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर द्वारा रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया है वह सराहनीय है।

वहीं दूसरी तरफ देवभूमि टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन सोलन के प्रधान अशोक चौहान ने बताया कि आज उनके द्वारा अपने द्वितीय स्थापना दिवस के मौके पर सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर भाग ले रहे है,उन्होंने कहा कि उनके द्वारा 120 यूनिट रक्त एकत्र करने का लक्ष्य आज रखा गया है जिसमें भरपूर सहयोग लोगों द्वारा उन्हें मिल रहा है।