महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर लगाया गया रक्तदान शिविर
महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी आरके गौतम मुख़ातिथि के रूप में उपस्थित थे। बता दे कि 8 अक्तूबर को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जबकि 9 अक्तूबर को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण व हवन का कार्यक्रम तय किया गया। इसी दिन दोपहर 2 बजे शोभायात्रा होगी।10 अक्तूबर को दोपहर 1ः00 बजे भंडारा आयोजित होगा। जबकि 11 अक्तूबर को शाम सात बजे वाल्मीकि धर्मशाला में सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
डीसी आर के गौतम ने बताया कि श्री बाल्मीकि जयंती के अवसर पर बाल्मीकि सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसके लिए सभा के लोग बधाई के पात्र है। उन्होंने कहां कि इस पवन अवसर पर जो लोग रक्तदान कर रहे है वह दूसरों की जिंदगी बचाने में अहम योगदान देते है। उन्होंने कहां कि बाल्मीकि सभा अच्छा कार्य कार रही है। बच्चों क़ो अच्छी शिक्षा देने के साथ साथ अच्छे संस्कार दिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मीकि ने सत्य, अहिंसा और प्रेम का रास्ता दिखाया है। जिस पर हम सभी क़ो चल कर आपने जीवन क़ो सुधार सकते है।
रविवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती को लेकर के सदस्यों ने खेड़ा जी महाराज के समक्ष शीश नवाकर आयोजन के सफल होने की कामना की। आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे युवाओं राकेश बाघेश बिट्टू राकेश,अंकित,सोनू, साहिल अश्वनी व अजय ने बताया कि महर्षि वाल्मीकि सत्संग का आयोजन 8 अक्तूबर को होगा। वाल्मीकि जयंती का शुभारंभ 8 इसमें समुदाय से जुड़े श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाएगा। युवाओं की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी जाएगी।