BMC Election 2022: आदित्य ठाकरे के गढ़ वर्ली में सेंध लगाने की तैयारी, BJP ने तैयार किया मेगा प्लान

Mumbai News: मुंबई में जल्द होने वाले बीएमसी चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है.

Mumbai News: मुंबई में जल्द होने वाले बीएमसी चुनाव की तैयारी बीजेपी ने शुरू कर दी है.

मुंबई. मुंबई में अगले महीने बीएमसी चुनाव के तारीखों का ऐलान होने की पूरी संभावना है. इसी संभावना को देखते हुए बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इस बार के बीएमसी चुनाव में बीजेपी के मुख्य टारगेट पर आदित्य ठाकरे का वर्ली विधानसभा क्षेत्र हैं, जहां बीजेपी सेंध लगाने के लिए योजना बना रही है. दरअसल, बीजेपी दही हांडी के बाद अब आदित्य ठाकरे के विधानसभा क्षेत्र में दिवाली कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है. 19 से 23 अक्टूबर के बीच वर्ली के जम्बोरी मैदान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न मराठी कलाकारों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए बीजेपी मराठी वोटरों को रिझाने की पूरी कोशिश करेगी.

दरअसल, इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी यह भी बताने की कोशिश है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली नई सरकार ने 2 साल के अंतराल के बाद त्योहारों को मनाने की पूरी छूट दी है, जबकि MVA सरकार के दौरान कई प्रतिबंध लगा देती थी. वर्ली का विधानसभा क्षेत्र शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी का गढ़ माना जाता है. इसी विधानसभा क्षेत्र से आदित्य ठाकरे पहली बार 2019 में विधायक चुन कर आये  थे और MVA सरकार में पर्यटन मंत्री भी थे.

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार उनका पूरा ध्यान वर्ली विधानसभा क्षेत्र पर है. बीएमसी के साथ-साथ 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी जीत सुनिश्चित है. हम अलग-अलग माध्यमों से वहां के लोगों तक पहुंच रहे हैं और दीपावली उत्सव कार्यक्रम उनमें से एक है. मराठी क्षेत्र होने की वजह से हमने मराठी कलाकारों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. हमें विश्वास है कि लोग वहां भाजपा से जुड़ेंगे.

ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बोले- ‘छगन भुजबल ने शिवसेना नहीं छोड़ी होती तो बन जाते महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री’

बता दें कि इसी साल के अगस्त महीने में बीजेपी ने वर्ली के जम्बोरी मैदान में दही हांडी का उत्सव का आयोजन भी किया था, जो पहले शिवसेना नेता सचिन अहीर करते थे. इतना ही नहीं, शिवसेना उद्धव- बालासाहेब ठाकरे की पार्टी के दूसरे गढ़ लालबाग में भी सेंध लगाने के लिए बीजेपी ने नवरात्र के दौरान वोटरों को अपनी तरफ जोड़ने के लिए मराठी डांडिया कार्यक्रम का भी आयोजन किया था. इस बीएमसी चुनाव में उद्धव ठाकरे की शिवसेना की बागडोर आदित्य ठाकरे के हाथ में ही रहने वाली है. यही वजह है कि बीजेपी के निशाने पर वह और उनका विधानसभा क्षेत्र है.