तकनीकी शिक्षा बोर्ड: लीट-पैट की चौथी काउंसलिंग के लिए आरक्षण रोस्टर खत्म

अब रिक्त पड़ी सीटों पर किसी भी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सीट हासिल कर सकेगा। पैट के लिए यह चौथे चरण की काउंसलिंग राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में 13 से 15 सितंबर तक होगी।

तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से भरी जाने वाली लीट और पैट की सीटों के लिए अब आरक्षण रोस्टर काम नहीं करेगा। चौथे चरण की काउंसलिंग में अब अभ्यर्थियों की मेरिट ही आधार रहेगा। जबकि इससे पहले दो चरणों की हुई काउंसलिंग में कोटे से संबंधित सीटों को भरने के लिए तवज्जो दी थी। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से पैट-2022 के तृतीय चरण के लिए 1,350 सीटें भरी जानी थी। शेष बची सीटों की सूची बोर्ड वेबसाइट पर 12 सितंबर को अपलोड की जाएगी।

यदि इस दौरान सीटें शेष बच जाती हैं तो उसके लिए चौथे चरण की काउंसलिंग करवाई जाएगी। इस काउंसलिंग में रिक्त पड़ी सीटों को एक समान रखा जाएगा। यानि सीटों की अलॉटमेंट में दिए जाने वाले आरक्षण को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। अब रिक्त पड़ी सीटों पर किसी भी वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर सीट हासिल कर सकेगा। पैट के लिए यह चौथे चरण की काउंसलिंग राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में 13 से 15 सितंबर तक होगी।

बिना प्रवेश परीक्षा दिए भी मिलेगा लीट में प्रवेश

दूसरी ओर दो वर्षीय डिप्लोमा लेटरल एंट्री (लीट) की तृतीय चरण के लिए 4,75 सीटें भरी जाएंगी। इन सीटों का आवंटन नौ सितंबर को कर दिया जाएगा। इस दौरान वे अभ्यर्थी भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने लीट नहीं दिया है।

पैट-2022 के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग स्पॉट काउंसलिंग के रूप में होगी। इस दौरान किसी भी वर्ग से संबंधित सीटों को एक समान रखा जाएगा। रिक्त पड़ी सीटों पर अब प्रवेश आरक्षण से नहीं मेरिट के आधार पर मिलेगा। – आरके शर्मा, सचिव, तकनीकी शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला।