Bobby Deol: बॉबी देओल की खलनायकी की गूंज साउथ सिनेमा तक, अब करने जा रहे इस निर्दयी मुस्लिम राजा का किरदार

बॉबी देओल
;

1 of 4

ओटीटी ने काबिल अभिनेता बॉबी देओल को नया जीवनदान दिया है। कभी एंग्री यंग ब्वॉय के रूप में मशहूर रहे बॉबी ने ओटीटी पर ‘आश्रम’ वेब सीरीज और ‘लव हॉस्टल’ फिल्म में खतरनाक खलनायक के किरदार निभाए, जिनकी गूंज दक्षिण भारत तक जा पहुंची है। बॉबी देओल अब अपनी पहली दक्षिण भारतीय फिल्म करने जा रहे हैं। ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ नामक इस फिल्म में वह पवन कल्याण और निधि अग्रवाल की जोड़ी का जीना मुश्किल करने वाले हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनने जा रही इस फिल्म में बॉबी का किरदार काफी खूंखार होने वाला है।

बॉबी देओल

2 of 4

जानकारी के मुताबिक बॉबी देओल इस फिल्म में मुगल सम्राट औरंगजेब के रूप में दिखाई देंगे और जिसकी शूटिंग उन्होंने हैदराबाद में शुरू कर दी हैं। इसके लिए थोटा थारानी द्वारा डिजाइन किया गया एक विशाल ‘दरबार’ सेट, जो 17वीं शताब्दी का है, तैयार किया गया है। इस दरबार में पवन कल्याण और बॉबी देओल के अहम सीन्स को शूट किए जाएंगे।  निर्माताओं की ने इसके लिए सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो भी जारी किया है जिसमें फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ की टीम बॉबी का स्वागत करती हुई दिखाई दे रही है।

बॉबी देओल

3 of 4

अपने साउथ डेब्यू को लेकर उत्साहित बॉबी देओल कहते हैं, “मैं हमेशा से साउथ इंडस्ट्री में काम करना चाहता था और एक ऐसे मौके की तलाश कर रहा था जो मुझे उत्साहित करे। मैं इस फिल्म में मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका निभाने के लिए बेहद उत्साहित हूं साथ ही सुपरस्टार पवन कल्याण के साथ काम करने के लिए भी खुश हूं। फिल्म के निर्माता एएम रत्नम और निर्देशक कृष जगरलामुडी पहले भी कई शानदार फिल्म कर चुके हैं। इस तरह की बेहतरीन टीम के साथ जुड़ना बहुत अच्छा है।”

बॉबी देओल

4 of 4

फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ के निर्माताओं ने हाल ही में रामोजी फिल्म सिटी में 40 दिनों का एक लंबा शेड्यूल पूरा किया है, जहां 900 से ज्यादा लोगों के साथ अहम एक्शन सीन्स की शूटिंग हुई है। शूटिंग से पहले एक स्पेशल प्री-शेड्यूल वर्कशॉप का आयोजन किया गया, जिसमें लीड कास्ट और क्रू मौजूद थे। प्रोडक्शन डिजाइनर थोटा थरानी ने इस फिल्म में मुगल युग को फिर से रचने में काफी मेहनत की है। कृष जगरलामुदी निर्देशित फिल्म ‘हरि हारा वीरा मल्लू’ को पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।