नाहन में खाई में गिरी बारात से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी, एक की मौत, 12 घायल

 सिरमौर जिले के नाहन में बारातियों से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी एक खाई में जा गिरी. इस दर्दनाक हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है. सभी घायलों को नाहना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. यह दुर्घटना सेनवाला-कोलवाला भूड़ मार्ग पर हुई है.

himachal accident, road accident, vehicle fall into ditch, nahna news, himachal pradesh samachar, खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, नाहना सड़क हादसा, हिमाचल एक्सीडेंट न्यूज

हादसे के कुछ मिनट बाद ही घटनास्थल पर एचआरटीसी की नाहन-कौलावालांभूड बस पहुंच गई थी. चालक व परिचालक ने तुरंत ही यात्रियों के साथ घायलों को निकालने का कार्य शुरू किया. बस में सफर करने वाले यात्रियों ने बताया कि पिकअप के नीचे आने से जानी नुकसान हुआ है.

मृतक की पहचान 62 वर्षीय कासिम अली पुत्र नूर अली, लोहगढ़ हरिपुरखोल के रूप में कई गई है. वहीं घायलों की पहचान अब्दुल 8 साल, गनी 19 साल, भूरा 35 साल, गनी 21 साल, धूमल 40 साल, साफरदीन 35 साल, फिरोजखान 60 साल के रूप मे की गई है. बताया जा रहा है कि घायलों में से तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को 108 एंबुलेंस व निजी वाहनों के जरिए डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है.

दुर्घटना में 8 लोग गंभीर रूप से घायल
सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के क्या कारण रहे अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है. इस बारे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बविता राणा ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन में चल रहा है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है.