बॉलीवुड अभिनेता राज जुत्शी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे

बॉलीवुड अभिनेता राज जुत्शी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे

नूरपुर के पूर्व विधायक अजय महाजन व बॉलीवुड अभिनेता राज जुत्शी ने रविवार को ‘आइडिया 10 लाख का’ प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया। महाजन ने कहा कि ‘आइडिया 10 लाख का अभियान’ ने नूरपुर के युवाओं की अपार प्रतिभा और उद्यमशीलता कौशल को दुनिया के सामने लाया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ने नूरपुर को दुनिया के नक्शे पर एक प्रतिभा केंद्र के रूप में पेश करने में मदद की।नूरपुर के युवाओं की प्रतिभा और व्यावसायिक कौशल ने लंदन, न्यूयॉर्क और वाशिंगटन में बैठे बड़े उद्यमियों का ध्यान केंद्रित किया है। महाजन ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता ने हजारों अवसरों के द्वार खोल दिए हैं जो आने वाले दिनों में नूरपुर में दस्तक देंगे।

बालीवुड अभिनेता राज जुत्शी ने कहा कि मुझे बहुत खुशी महसूस हुई जब मुझे कहा गया कि आप आइडिया दस लाख का मुहिम मे जज करेगे और यहा आने के मै यहा बडी खुशी से आया क्योंकि मुझे यह मुहिम बहुत बढिया लगी यह मुहिम रोजगार के साथ साथ उन स्किल को भी जज करेगी जो यहा मौजूद है इससे बदलाव होगा नूरपुर के बच्चे यही काम कर सकेंगे नऐ उधोग स्थापित हो सकेगे इन नये नये आइडिया से ।

प्रथम पुरस्कार विजेता उज्जवल शर्मा ने कहा कि ऐसा है कि यह आइडिया दस लाख का है लेकिन इससे इकोनॉमी बहुत करोड़ की जनरेटर हो सकती है हम अजय महाजन का शुक्रिया करना चाहते हैं कि कम-से-कम किसी तो हमें पूछा कि हम क्या चाहते हैं हमने अपना आइडिया उनके साथ शेयर किया है मुझे भरोसा है कि लीड वो करेंगे हम उनकी उंगली पकड़कर हम चलेगे और नूरपुर को बड़ी जल्द विकसित बनाने में संघर्ष करेंगे

विजेता आकृति हीर ने कहा कि सबसे पहले बधाई देना चाहती हूं जो यहां से इनाम जीत कर जा रहे और साथ में ही अजय महाजन का धन्यवाद करती हूं जिन्होंने इस तरह की मुहिम नूरपुर में चलाई है इससे नूरपुर का विकास होगा और युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे ।

विजेता एकलव्य ने कहा कि मैं धन्यवाद करना चाहता हूं अजय महाजन और उनके सुपुत्र अम्बर महाजन का उन्होंने इस मुहिम आइडिया दस लाख का की शुरुआत की मैं कहना चाहता हूं अगर कोई अग्रेसिव आइडिया लेकर आता है जिससे तरक्की हो सके तो हमें उसकी बुराई नहीं करनी करनी चाहिए विशेष करके किसी पार्टी को लेकर ।मैं इस मुहिम का समर्थन करता हूं ।