बीते एक साल में करीब एक दर्जन साउथ सिनेमा की रीमेक फिल्में हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बड़े सितारों और बड़े बजट के बावजूद धराशायी हो चुकी हैं। बावजूद इसके अभी कईं और रीमेक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। आखिर कब थमेगा रीमेक फिल्मों का यह सिलसिला। पेश है एक रिपोर्ट।
अभी आने वाली हैं ढेरों रीमेक
हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि बड़े बजट की इतनी सारी रीमेक फिल्मों के हिंदी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने से इन रीमेक फिल्मों का सिलसिला थम जाएगा, तो आप बिल्कुल गलत है। फिल्मी दुनिया के जानकारों की अगर मानें, तो इस साल कम से कम आधा दर्जन साउथ फिल्मों की हिंदी रीमेक फिल्में और रिलीज होने वाली हैं। इनमें इसी महीने ईद पर रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान व अक्षय कुमार की फिल्म सोरारी पोटरू प्रमुख हैं। सलमान कीप फिल्म जहां तमिल सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म वीरम की रीमेक है, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म तमिल सितारे सूर्या की इसी नाम से आई तमिल फिल्म की रीमेक है। खास बात यह वीरम का ऑफिशल हिंदी वर्जन जहां यूट्यूब पर मौजूद है, जिसे करीब दो करोड़ लोग देख चुके हैं। वहीं सोरारी पोटरू का ऑफिशल हिंदी वर्जन उड़ान के नाम ओटीटी पर उपलब्ध है, जिसे लाखों लोग देख चुके हैं। इन दोनों के अलावा भी कई छोटी बड़ी साउथ फिल्मों की हिंदी रीमेक इस साल रिलीज होने वाली हैं। जानकार कहते हैं कि फिल्मी दुनियावालों ने दरअसल, कोरोना से पहले इन रीमेक फिल्मों को बनाने की प्लानिंग कर ली थी। अब जब ये फिल्में बनकर तैयार हैं या तैयार होने वाली हैं, तो उनके पास उन्हें रिलीज करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
कब थमेगा रीमेक का सिलसिला?
अपने चहेते बॉलीवुड सितारों की रीमेक फिल्मों को एक के बाद एक फ्लॉप होता देख उनके फैंस बेहद नाराज हैं और सोशल मीडिया पर उनसे अपील कर रहे हैं कि वे आगे और रीमेक फिल्में करने से तौबा कर लें। तो क्या अब बॉलिवुड सुपरस्टार्स और निर्माता अब रीमेक फिल्मों की बजाय ओरिजिनल फिल्में करते नजर आएंगे? इस बारे में बात करने पर प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं कि इन फिल्मों के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह मुझे यह लगती है कि साउथ में जहां इन फिल्मों का बजट 5 से 10 करोड़ था, लेकिन हमारे यहां उनकी रीमेक 100 से 150 करोड़ बजट में बनाई गईं। इसलिए ये फिल्में नहीं बल्कि उनका बजट फ्लॉप हुआ है। वहीं रीमेक फिल्मों के भविष्य के बारे में गिरीश ने बताया, ‘मुझे लगता है कि पिछले दिनों लगातार रीमेक फिल्में फ्लॉप होने के बाद इस सबमें थोड़ा तो ठहराव आएगा। आप देखें कि पिछले काफी अरसे बड़ी और मीडियम लेवल की फिल्में अनाउंस नहीं हुई हैं।
बदली हुई हैं फिल्में
दरअसल, बीते साल इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद हर कोई बदलाव की कोशिशों में जुटा है। अब मार्च बीतने के बाद जरूर कई फिल्मों की घोषणा हुई है। अभी वॉर 2 व ब्रह्मास्त्र 2 जैसी फिल्में अनाउंस हुई हैं, वहीं एक बड़े स्टूडियो ने भी ढेरों फिल्में घोषित की हैं। इस सबसे थोड़ी पॉजिटिविटी और आगे बढ़ने की हिम्मत मिलेगी। लेकिन इतना तय है कि अगले साल रिलीज होने वाली फिल्मों में हम सबको बदलाव का असर साफ तौर पर नजर आने वाला है। अभी तक ज्यादातर वे फिल्में रिलीज हुई हैं या हो रही हैं, जो कोविड के पहले या कोविड के दौरान बननी शुरू हुई हैं। इसका उनका ढर्रा पुराने अंदाज वाला ही है। लेकिन जो फिल्में अब घोषित हो रही हैं। वे आपको एकदम बदली हुई नजर आएंगी।’
बदलाव तो आएगा
रीमेक फिल्में लगातार फ्लॉप होने के बाद इस सिलसिले में थोड़ा तो ठहराव आएगा। पिछले काफी अरसे बड़ी और मीडियम लेवल की फिल्में अनाउंस नहीं हुई थीं। दरअसल, इतनी फिल्में फ्लॉप होने के बाद हर कोई बदलाव की कोशिशों में जुटा है। -गिरीश जौहर, प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट