बॉलीवुड के बादशाह खान हैं आलीशान जिंदगी के मालिक, जानें शाहरुख खान की कुल संपत्ति

शाहरुख खान की नेट वर्थ
Shah Rukh Khan Birthday Net Worth: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। शाहरुख खान का स्टारडम लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। दुनियाभर में लोग शाहरुख खान के जबर फैन हैं। इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले शाहरुख ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की। टीवी सीरियल से करियर की शुरुआत के बाद उन्होंने बतौर हीरो फिल्मों में काम किया। लेकिन हीरो के साथ ही निगेटिव रोल को भी बखूबी निभाया। शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह भी कहा जाता है। किसी को प्रपोज करना हो तो शाहरुख खान का सिग्नेचर पोज लड़की को इंप्रेस करने के लिए काफी होता है। उनकी फिल्में, गाने, रोमांस, डायलॉग सभी कुछ एक ट्रेंड की तरह हर किसी के दिलो दिमाग पर छाया रहता है। शाहरुख खान ने अभिनय के जरिए जितनी शोहरत और सम्मान कमाया, उसे कई ज्यादा दौलत भी कमाई। असल जिंदगी में भी शाहरुख खान ‘बादशाह’ और ‘रइस’ हैं। आइए जानते हैं बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के कार कलेक्शन, बंगले, प्रॉपर्टी, कमाई और कुल संपत्ति के बारे में सबकुछ।
शाहरुख खान की नेट वर्थ
शाहरुख खान का बंगला

बॉलीवुड के सबसे रईस भारतीय अभिनेता की लिस्ट में शाहरुख खान टाॅप पर हैं। किंग खान महल जैसे आलीशान बंगले के मालिक हैं। मुंबई के बांद्रा में स्थित 6 मंजिला इमारत में शाहरुख अपने परिवार के साथ रहते हैं। शाहरुख के बंगले का नाम मन्नत है। भारत के बेस्ट पर्यटन जगहों में मन्नत की गिनती होती है, जिसे देखने के लिए दूर दराज से लोग पहुंचते हैं। शाहरुख के इस बंगले की कीमत लगभग 200 करोड़ बताई जाती है। इसके अलावा दुबई यूएई के पाम जुमेराह में शाहरुख का सिग्नेचर विला भी है। ये मंजिला इस विला में 6 कमरे हैं। शाहरुख गैजेट्स के बहुत शौकीन हैं। इस कारण उन्होंने अपने घर में दो कार रिमोट कंट्रोल गैरेज का निर्माण कराया है।

शाहरुख खान की नेट वर्थ
शाहरुख खान का कार कलेक्शन

महंगी कारों का शौक रखने वाले शाहरुख खान के गाड़ियों के कलेक्शन में करोड़ों की कार शामिल हैं। शाहरुख के पास बुगाटी वेरॉन है जो कि दुनिया की सबसे तेज गाड़ियों में शामिल है। इस कार की कीमत लगभग 12 करोड़ रुपये है। इसके अलावा शाहरुख के कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू सीरीज के दो माॅडल हैं। मित्सुबिशी पजेरो, ऑडी ए6, लैंड क्रूजर और रोल्स रॉयस ड्रॉपहैड कूप भी उनके गैरेज में सजी हुई हैं।

शाहरुख खान की नेट वर्थ
शाहरुख खान की कमाई

अभिनेता शाहरुख खान बहुत अधिक कमाई करने वाले भारतीयों में शामिल हैं। फिल्मों के अलावा शाहरुख दुनिया के बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए मोटी कमाई करते हैं। शाहरुख एक फिल्म के लिए लगभग 80 करोड़ चार्ज करते हैं। 22 करोड़ रुपये ब्रांड एंडोर्समेंट की फीस लेते हैं। शाहरुख महीने में 12 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं और सालाना उनकी कमाई लगभग 240 करोड़ रुपये से ज्यादा की होती है।

शाहरुख खान

बात करें किंग खान की नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान 5580 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मुंबई, दुबई, लंदन और कई अन्य जगहों पर रियल इस्टेट में उन्होंने निवेश कर रखा है। दुनिया की सबसे महंगी गाड़ियां उनके पास हैं।