प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा और ऊना दौरे को लेकरपथ परिवहन निगम की 49 बसें लाने-जाने केलि बुक

14 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा और ऊना दौरे को लेकरपथ परिवहन निगम की 49 बसें लाने-जाने केलि बुक

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंबा और ऊना दौरे को लेकर जिला भर से पथ परिवहन निगम की 49 बसें कार्यकर्ताओं को लाने-जाने के लिए बुक रहीं। इसके चलते जिले में कई लोकल रूट प्रभावित रहे। बसें कम होने से दिन भर मुसाफिर इधर-उधर भटकते रहे।

वहीं करवाचौथ होने पर निजी बसें ओवरलोड चलीं। लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों ने कई किलोमीटर का सफर निजी बसों में खड़े होकर ही किया। शिमला और अन्य डिपो की बसें कम होने से हाईवे पर यात्रियों ने कई घंटे तक बसों का इंतजार किया

दूसरी ओर रैली में भेजी बसों में से कुछ बसें तो देर शाम सोलन और नालागढ़ डिपो पहुंच जाएगी। कुछ बसें शुक्रवार दोपहर बाद जिले में पहुंचेगी। इस कारण लोगों को शुक्रवार को भी दिक्कत झेलनी पड़ेगी।
वीरवार को भी बसें न होने से अधिकतर परेशानी ग्रामीण क्षेत्र के रूटों पर हुई। यहां केवल इक्का-दुक्का बसें ही चलीं। यात्रियों को भी बस स्टॉप पर कई घंटे खड़े होकर बसों का इंतजार किया।
रैली के लिए जिला के सोलन और नालागढ़ डिपो से बसें बुक रहीं। इसके चलते लोकल रूट पर मंगलवार शाम से ही बसों का टोटा शुरू हो गया। ऊना के लिए निगम ने बुधवार दोपहर बाद बसें भेजीं। इससे ग्रामीण क्षेत्र के कुछ रूट प्रभावित हो गए।

अलग-अलग डिपो से बसें रहीं बुक
सोलन डिपो से 15 बसें चंबा और 29 बसें ऊना के लिए गई। नालागढ़ डिपो से पांच बसें चंबा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर बुक रहीं। इसे लेकर लोगों को रात तक परेशानी का सामना करना पड़ा।
लोगों को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए परिवहन निगम ने प्रयास किए हैं। सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा था। सोलन डिपो ने 44 बसों को विभिन्न कार्यक्रमों में भेजा था।
-प्रियरंजन, अतिरिक्त क्षेत्रीय प्रबंधक, सोलन डिपो |