सोलन के ठोड़ो मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। यह प्रतियोगिता सोलन बुक हब लाइब्रेरी द्वारा आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में बुक हब में पढ़ने आ रहे विद्यार्थी आयोजित कर रहे है। यह जानकारी संयोजक नितिन ने मीडिया को दी। इस प्रतियोगिता में महिला और पुरुष की टीमें भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी में जुटे छात्र छात्राओं के तनाव को कम करना है ताकि वह तरोताज़ा हो कर फिर दोगुने उत्साह के साथ अपनी तैयारियों में जुट जाए।
अधिक जानकारी देते हुए संयोजक जे ई नितिन ने बताया कि वह दूसरी बार इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन कर रहे है। उन्होंने बताया कि छात्राओं को भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी छात्र विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी लाइब्रेरी में आ कर करते है और घंटों पढ़ाई में व्यस्त रहते है। जिसकी वजह से वह तनाव का शिकार हो जाते है। उनके मानसिक तनाव को दूर करने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने बताया कि इस में विजेता टीम को नकद इनाम और ट्रॉफी दी जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्र बेहद उत्साहित है।