सीहोर में ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वाले एक बुकी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 26 हजार रुपये नकद एवं पांच मोबाइल फोन जब्त किए गए।
पुलिस द्वारा बुकी के पास से जब्त किए गए पैसे और मोबाइल फोन
सीहोर में वर्ल्डकप क्रिकेट के दौरान ऑनलाइन सट्टा खेलने और खिलाने वाले एक बुकी को पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 26 हजार रुपए नकद एवं 5 मोबाइल फोन जब्त किए गए। वहीं 6 लाख 54 हजार रुपये होल्ड कराए गए। पुलिस ने यह कार्रवाई उस समय की, जब वह क्रिकेट मैच पर दांव लगा रहा था।
पुलिस के अनुसार नगर में बग्गी खाना क्षेत्र में रहने वाले मनीष राठौर उर्फ काला को पुलिस से छापा मार कार्रवाई कर पकड़ा है। पुलिस ने जब इसके घर छापा मारा तो यह मैच पर खुद भी दांव लगा रहा था और लोगों के साथ मैच पर फोन पे के माध्यम से लेनदेन भी कर रहा था। पुलिस ने इसके पास से लगभग पौने सात लाख का हिसाब- किताब जब्त किया है, वहीं, करीब 26 हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं। सट्टा कार्य में उपयोगी पांच मोबाइल भी जब्त हुए हैं। पुलिस ने मामले में 6 लाख 54 हजार रुपये होल्ड कराए हैं।
इस संबंध में सीएसपी निरंजन सिंह राजपूत ने बताया कि वर्ल्ड कप क्रिकेट में सट्टा खेलने के मामले में कार्रवाई की गई है, आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है। पकड़े गए आरोपी पर पहले से ही 10 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।