घर- घर जाकर लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज

शिमला, 06 सितंबर :  मशोबरा चिकित्सा ब्लॉक में कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज अब घर-घर जाकर लगाई जाएगी। जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिए गए है।

ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मशोबरा प्रीति कुमारी ने बताया कि जिन व्यक्तियों, हेल्थकेयर वर्करों तथा स्कूली बच्चों ने अभी तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है ऐसे पात्र लोगों की सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग डोर टू डोर अभियान आरंभ किया जा रहा है।  इस अभियान के दौरान यदि किसी को कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं। ऐसे व्यक्ति अपना कोरोना टेस्ट अपने घर पर करवा सकते हैं।

प्रीति ने बताया कि अभी तक 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के  काफी व्यक्तियों, आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं और  स्कूली बच्चों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगाई है जिसके चलते अब घर पर जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी। यदि किसी स्कूल का एक बच्चा भी बूस्टर डोज लगाने से वंचित रह गया है उसके लिए भी विभाग द्वारा व्यवस्था की गई है।

बताया कि मशोबरा चिकित्सा ब्लाक के अंतर्गत 68 ग्राम पंचायते आती है। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इन पंचायतों में घर घर जाकर बूस्टर डोज लगाएंगे। उन्होने लोगों से आग्रह किया है कि इस अभियान को सफल बनाने में अपना रचनात्मक सहयोग दे।