बॉस, प्लीज कम बैक… छुट्टी से लौटेंगे बोरिस जॉनसन या ऋषि सुनक को मिलेगी ’10 नंबर घर’ की चाबी?

Boris Johnson UK PM Race : लिज ट्रस ब्रिटेन के इतिहास में सबसे कम समय तक प्रधानमंत्री रहीं। पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी लोगों का कहना है कि 2019 के आम चुनाव में उन्हें मिले जबरदस्त जनादेश को देखते हुए पार्टी को उन्हें वापस लाना चाहिए। फिलहाल ऋषि सुनक पीएम रेस में सबसे मजबूत दावेदार हैं।

लंदन : ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस्तीफा दे दिया है और अब ब्रिटिश प्रधानमंत्री आवास डाउनिंग स्ट्रीट 10 की चाबी के लिए एक नई रेस शुरू हो गई है। एक ओर बोरिस जॉनसन हैं जो कुछ दिनों की छुट्टियों के बाद अब सत्ता में वापसी करना चाहते हैं। वहीं दूसरी ओर ऋषि सुनक हैं जो मौजूदा समय में पीएम पद के सबसे मजबूत दावेदार हैं। आर्थिक मोर्चे पर विफलता और कंजरवेटिव पार्टी में अंदरूनी कलह के चलते ट्रस ने सिर्फ 44 दिन के ‘सबसे छोटे कार्यकाल’ के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि वह पिछले महीने उन्हें मिले जनादेश का पालन नहीं कर पा रही थीं।
ट्रस के जाते ही बोरिस जॉनसन ने अपनी वापसी के लिए हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है। लेकिन टोरी प्रमुखों के अनुसार प्रधानमंत्री की रेस में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत होती है। ऋषि सुनक और पेनी मोर्डौंट के साथ जॉनसन तीन सबसे पसंदीदा उम्मीदवारों में शामिल हो गए हैं और उन्होंने कम से कम 44 टोरी सांसदों की शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है। टोरी प्रमुखों ने कहा कि उम्मीदवारों कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत होगी, जिसके लिए जॉनसन को संघर्ष करना पड़ सकता है।

क्या हाथ मिलाएंगे जॉनसन और सुनक?
बोरिस जॉनसन के समर्थक और टोरी सांसद मार्को लोंगही ने कहा, ‘प्लीज, कम बैक, बॉस’। जॉनसन के कुछ सहयोगियों का कहना है कि वह सुनक के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं और अर्थव्यवस्था को स्थिर कर सकते हैं। इस जोड़ी को महीनों के मनमुटाव को खत्म कर शांति के रास्तों को खोजना होगा। जॉनसन कैबिनेट में ऋषि सुनक वित्त मंत्री थे और उन्हीं के इस्तीफे ने बोरिस की सत्ता से विदाई की नींव रखी थी। लेकिन सुनक के दोस्तों का कहना है कि उनका टारगेट प्रधानमंत्री बनना है ताकि वह पस्त अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर ला सकें।

‘वापस आने का वक्त आ गया है, बॉस’
बोरिस समर्थक टोरी सांसद जेम्स डुड्रिज ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपकी छुट्टियां अच्छी गुजरी होंगी, बॉस। अब वापस आने का वक्त आ गया है। कुछ मुद्दों पर आवाज उठाने की जरूरत है।’ लेकिन आलोचकों ने जोर देकर कहा कि टोरी नेता के रूप में उनकी वापसी पार्टी को विभाजित कर देगी। फिलहाल सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान की वजह से तस्वीर अभी साफ नहीं है।