भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों ने प्रदेश की जनता से झूठे वायदे कर सत्ता हासिल कर प्रदेश में लगातार गिराया शिक्षा व स्वस्थ का स्तर :- आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी

आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष एंव प्रवक्ता मनोहर शर्मा ने सत्ता में रही भा ज पा व कांग्रेस की राजनिती पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग व स्वस्थ विभाग में आजतक रिक्त पदों को पूरा क्यों नहीं किया जिसकी बजह से लगातार प्रदेश में बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता आया है । प्रदेश में लगातार सरकारिक ताैर पर शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है आैर शिक्षक के स्तर को बढ़ावा मिला वहीं प्राइवेट स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ावा मिला है जबकि शिक्षक का स्तर निचे गिरा है इसकी ज़िम्मेदार भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियां है उन्होंने कहा कि लगातार सरकारी स्कूलों व कालेजों का रखरखाव खराब कर प्रदेश के युवाओं के साथ अन्याय किया है जो कि गंभीर चिंता का विषय बनता जा रहा है आखिरकार वर्तमान सरकार व पूर्व में रही सरकार ने प्रदेश में शिक्षा पर क्यों ध्यान नहीं दिया । आजाद हिंद क्रांतिकारी पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष मनोहर शर्मा ने वर्तमान भा ज पा सरकार व पूर्व में रही कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि स्वस्थ विभाग में डॉक्टर व कर्मचारियों के रिक्त पदों को आजतक क्यों नहीं भरा आैर स्वस्थ सेवाएं में आजतक सुधार क्यों नहीं किया गया । उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग सभी अस्पतालों में स्वस्थ विभाग की मशीनरी जो खराब पड़ी है वो आजतक बंद कमरों में खराब ही पड़ी है आैर न ही प्रदेश की जनता को सरकारी अस्पतालों सही स्वस्थ सुविधाएं व दवाईयां उपलब्ध हो पा रही हैं । मनोहर शर्मा कि भा ज पा व कांग्रेस दोनों पार्टियों पर अारोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों ने हिमाचलियों के साथ बारी बारी व पारी पारी की राजनैतिक गेम खेलकर प्रदेश में बेरोजगारी भ्रष्टाचार मंहगाई गरीबी अत्याचार व जातिवाद को बढ़ावा दिया है उन्होंने कहा कि वर्तमान भा ज पा सरकार मिडिया के माध्यम से बताए कि साड़े चार सालों में स्वस्थ विभाग व शिक्षा विभाग के सुधार के लिए कितना बजट पास किया आैर कहाँ खर्च हुआ आैर कितना बचा है । पार्टी के राष्टीय उपाध्यक्ष ने मिडिया के माध्यम से जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि हिमाचली क्रांतिवीरों को एक माैका देकर देखे जनता । हिमाचल की जनता का जनसमर्थन मिलेते ही एक वर्ष के भीतर हिमाचल से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पार्टी ऐफेडैफ्ट के माध्यम से वचनबद्ध रहेगी उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को जनसमर्थन मिलेते ही शिक्षा विभाग व स्वस्थ विभाग के सभी कर्मचारियों को नियमित कर 2003 से पेंशन बहाल करेगी ।