शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ को लेकर बॉक्स ऑफिस पर जो बवंडर मचा है उसे देखकर कुछ हैरान हैं तो कुछ बेहद खुश। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले वीकेंड पर करीब 200 करोड़ रुपये का आकड़ा छू सकती है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि आखिर क्यों लोगों की भीड़ इस फिल्म के लिए उमड़ रही है।
फिल्म बिजनस पर एक्सपर्ट्स ने क्या कहा
फिल्म बिजनस की जानकारी रखने वाले एक्सपर्ट्स तरण आदर्श (ट्रेड एनालिस्ट), अभिमन्यु बंसल (डिस्ट्रीब्यूटर), अक्षय राठी और रुबन माठीवनन (exhibitors) ने ‘पठान’ की कमाई के आकड़े पर हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्स’ से बातचीत की और उन्होंने जो कुछ कहा है वह शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
पठान की पहले दिन की कमाई
अक्षय ने बताया कि उनका अनुमान था कि पहले दिन फिल्म लगभग 35 करोड़ की कमाई करेगी, वहीं आदर्श, बंसल और रुबन ने कहा कि उनका अनुमान था कि यह फिल्म 40 करोड़ का आकड़ा पार कर सकती है। हालांकि, सच ये है कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और 51 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
बताया- आखिर क्यों यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है
आदर्श ने फिल्म के कुछ खास सीन पर भी चर्चा की जो यादगार हैं, जिसमें शाहरुख की एंट्री सीन से लेकर, शाहरुख-दीपिका और जॉन अब्राहम की चेज़ सीन और शाहरुख के साथ सलमान की एंट्री है। चारों एक्सपर्ट्स ने बताया कि ‘पठान’ और इसके गाने ‘बेशरम रंग’ पर बवाल के बावजूद आखिर क्यों यह फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है।
तरण आदर्श ने बताया- लोखंडवाला के मल्टीप्लेक्स सुबह 7 बजे थे पैक्ड
तरण आदर्श ने बताया कि हिन्दी फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से ऐसा एक्साइटमेंट नहीं नजर आया है। उन्होंने कहा, ‘यह एक्साइटमेंट केजीएफ 2 के दौरान दिखा था जब बहुत सारे सिनेमा लवर्स फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइटेड थे। हिन्दी फिल्मों को इस तरह का एक्सपीरिएंस देखा काफी लंबा समय बीत गया है। मैं सुबह 7 बजे लोखंडवाला मुंबई मल्टिप्लेसक्स में था और यकीन नहीं हो रहा था कि यह पूरी तरह से पैक्ड था और जिस तरह का रिएक्शन लोग फिल्मों को देखकर दे रहे थे, शाहरुख की एंट्री और सलमान की एंट्री को लेकर जो कह रहे थे वह शानदार था।’
एक प्रॉपर हिन्दी फिल्म का इंतजार था
रुबन ने कहा कि लोगों ने साउथ की फिल्मों केजीएफ, कांतारा जैसी फिल्मों को खूब सेलिब्रेट किया, लेकिन उन्हें एक प्रॉपर हिन्दी फिल्म का इंतजार था और मुझे लगता है कि ये वही है।
कहा- ये फिल्म 2023 की शानदार शुरुआत है
तरण आदर्श ने कहा कि बड़ी स्क्रीन का मैजिक कभी फेल नहीं हो सकता और यह मूवी गोअर्स के लिए फर्स्ट चॉइस ही रहेगी। उन्होंने कहा- लोग यदि सुबह 6 बजे या 7 बजे पठान का इंतजार कर सकते हैं तो ये साबित करता है कि इसका जादू रहने वाला है। उन्होंने कहा- यह 2023 की शानदार शुरुआत है।