Box Office Report: जबर कमाई कर रही अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’, ‘वकांडा फॉरएवर’ ने जुटाए इतने करोड़

1 of 5

इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्में रिलीज हुई थीं। अमिताभ बच्चन की ऊंचाई, सामंथा रुथ प्रभु की यशोदा और हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर- वकांडा फॉरएवर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। इनमें से ऊंचाई और यशोदा एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं। वहीं वकांडा फॉरएवर ऊंचाई को छू रही है। तो चलिए जानते हैं कि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फिल्मों का कैसा हाल रहा…
ऊंचाई

2 of 5

ऊंचाई
मल्टीस्टारर फिल्म ‘ऊंचाई’ सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। सीमित स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी लीड रोल में हैं। पहले दिन इस फिल्म ने 1.81 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके अगले दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला था। शनिवार को इस फिल्म का कलेक्शन 3.64 करोड़ यानी ओपनिंग डे से डबल रहा था। अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने रविवार को 5.50 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 10.95 करोड़ हो गई है
यशोदा

3 of 5यशोदा
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘यशोदा’ की चर्चा लंबे समय से थी। फिल्म में एक्ट्रेस ने दमदार भूमिका से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बता दें कि ये एक पैन इंडिया फिल्म है। ओपनिंगं डे पर फिल्म ने 3.06 करोड़ का बिजनेस किया था। शनिवार को फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया था। दूसरे दिन फिल्म ने 3.64 करोड़ का कलेक्शन किया। तीसरे दिन की बात करें तो शुरूआती आंकड़ों के अनुसार यह फिल्म 3.50 करोड़ का बिजनेस करने में कामयाब रही है। इसी से साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 10.20 करोड़ हो गया है।

ब्लैक पैंथर 2

4 of 5

ब्लैक पैंथर 2
‘ब्लैक पैंथर 2’ अपनी रिलीज के पहले से ही खूब चर्चा में थी। अब जब फिल्म सिनेमाघरों में आ चुकी है तो अपने कलेक्शन को लेकर चर्चा बटोर रही है। ओपनिंग डे पर भारत की सभी फिल्मों को पछाड़ते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 12.50 करोड़ रुपये की कमाई की। दूसरे दिन फिल्म ने 13.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार रविवार को फिल्म ने 14.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया है। इसके साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 40.42 करोड़ रुपये हो गया है।
कांतारा

5 of 5

कांतारा
कांतारा कलेक्शन के मामले में इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित हो रही है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में लगे सात हफ्ते हो चुके हैं और अभी भी फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब साबित हो रही है। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार इस फिल्म ने बीते रविवार को 4.30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 288.93 करोड़ रुपये हो गया है।