Box Office Report: ‘एन एक्शन हीरो’ का छन्न से टूटा सपना! हर मैदान फतह कर रही ‘दृश्यम 2’, ‘भेड़िया’ में दम बाकी

‘दृश्यम 2’, ‘एन एक्शन हीरो’ और ‘भेड़िया’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट। अजय देवगन की फिल्म ने 21वें दिन भी करोड़ों में कमाई की। वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म ने भी ठीक-ठाक कमाया है। सबसे बुरा हाल आयुष्मान खुराना की फिल्म का है। इसकी कमाई अब लाखों में सिमट गई है।

‘दृश्यम 2’, ‘एन एक्शन हीरो’ और ‘भेड़िया’ की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आ गई है। अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, इशिता दत्ता और श्रिया सरन की फिल्म ने 21वें दिन भी डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है। वरुण धवन और कृति सेनन की मूवी ने भी 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाए हैं। इस समय सबसे बुरे हाल आयुष्मान खुराना की फिल्म के हैं, जो 7वें दिन ही लाखों में सिमट कर रह गई है। आइये जानते हैं इन तीनों फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में डिटेल में।

‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 14 (Bhediya Box Office Collection Day 14):

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, वरुण धवन, कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल की फिल्म ‘भेड़िया’ थिएटर्स में 25 नवंबर 2022 (शुक्रवार) को रिलीज हुई थी। इसने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपये कमाकर अपना खाता खोल। फिर वीकेंड (शनिवार और रविवार) पड़ने की वजह से कमाई में इजाफा हुआ, लेकिन पहले मंडे टेस्ट में ये मूवी फेल हो गई। इसने पहले हफ्ते कुल 42.05 करोड़ रुपये ही कमाए। फिर दूसरे मंडे को कलेक्शन में 65.60% गिरावट हुई। ‘भेड़िया’ के 14वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने 8 दिसंबर 2022 (गुरुवार) को 1.10 करोड़ रुपये ही कमाए। इसका कुल कलेक्शन 57.07 करोड़ रुपये है। कल 10 दिसंबर (शुक्रवार) को इसे रिलीज हुए दो हफ्ते हो जाएंगे।

‘भेड़िया’ को अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है। वो पहले ‘स्त्री’ और ‘बाला’ जैसी फिल्में बना चुके हैं। दर्शकों को ‘भेड़िया’ से भी बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन ये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में ज्यादा कामयाब नहीं पाई।

‘भेड़िया’ अब तक का कलेक्शन:

पहला हफ्ता: 42.05 करोड़ रुपये
8वां दिन, शुक्रवार (2 दिसंबर)- 1.95 करोड़ रुपये
9वां दिन, शनिवार (3 दिसंबर)- 3.7 करोड़ रुपये
10वां दिन, रविवार (4 दिसंबर)- 4.36 करोड़ रुपये
11वां दिन, सोमवार (5 दिसंबर)- 1.50 करोड़ रुपये
12वां दिन, मंगलवार (6 दिसंबर)- 1.25 करोड़ रुपये
13वां दिन, बुधवार (7 दिसंबर)- 1.15 करोड़ रुपये
14वां दिन, गुरुवार (8 दिसंबर)- 1.10 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन- 57.07 करोड़ रुपये

‘एन एक्शन हीरो’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7 (An Action Hero Box Office Collection Day 7):

आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत की फिल्म 2 दिसंबर 2022 (शुक्रवार) को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 1.31 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद अगले दो दिन वीकेंड होने का फायदा मिला, लेकिन पहले सोमवार को ही ये पस्त पड़ गई। फिल्म ने बुधवार को सिर्फ 89 लाख रुपये ही कमाए थे और गुरुवार को इजाफा होने की बजाय गिरावट दर्ज हुई है। ‘एन एक्शन हीरो’ ने 7वें दिन महज 0.85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। अब तक फिल्म कुल 9.58 करोड़ रुपये ही कमा सकी है।

इस फिल्म का डायरेक्शन अनिरुद्ध अय्यर ने किया है। इसमें कोई फीमेल एक्ट्रेस नहीं है। नोरा फतेही और मलाइका अरोड़ा का स्पेशल सॉन्ग है, जो काफी पसंद किया जा रहा है।

‘एन एक्शन हीरो’ मूवी का अब तक का कलेक्शन:

पहला दिन, शुक्रवार (2 दिसंबर)- 1.31 करोड़ रुपये

दूसरा दिन, शनिवार (3 दिसंबर)- 2.16 करोड़ रुपये
तीसरा दिन, रविवार (4 दिसंबर)- 2.52 करोड़ रुपये
चौथा दिन, सोमवार (5 दिसंबर)- 0.95 करोड़ रुपये
पांचवा दिन, मंगलवार (6 दिसंबर)- 0.9 करोड़ रुपये
छठा दिन, बुधवार (7 दिसंबर)- 0.89 करोड़ रुपये
सातवां दिन, गुरुवार (8 दिसंबर)- 0.85 करोड़ रुपये
कुल कमाई: 9.58 करोड़ रुपये

‘दृश्यम 2’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 21 (Drishyam 2 Box Office Collection Day 21):

18 नवंबर 2022 को रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ की कमाई अभी भी जारी है। इसने 20वें दिन 194.46 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब 21वें दिन अजय देवगन, तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन और इशिता दत्ता की मूवी ने 1.84 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते 104.66 करोड़ कमाए। दूसरे हफ्ते 58.82 करोड़ का कलेक्शन किया। इसका तीसरे वीक का कलेक्शन 32.82 करोड़ रुपये रहा। फिल्म मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर और लखनऊ में अच्छा परफॉर्म कर रही है।

इस फिल्म में विजय सलगांवकर (अजय देवगन) की उस कहानी को आगे बढ़ाकर दिखाया गया है, जहां ‘दृश्यम’ में पूरे परिवार ने कत्ल का राज दफ्न किया था। साउथ की हिंदी रीमेक ‘दृश्यम 2’ को अभिषेक पाठक ने डायरेक्ट किया है।

पहले हफ्ते का कलेक्शन– 104.66 करोड़ रुपये
दूसरे हफ्ते का कलेक्शन- 58.82 करोड़ रुपये
18वां दिन, सोमवार (5 दिसंबर)- 3.05 करोड़ रुपये
19वां दिन, मंगलवार (6 दिसंबर)- 2.53 करोड़ रुपये
20वां दिन, बुधवार (7 दिसंबर)- 2.11 करोड़ रुपये
21वां दिन, गुरुवार (8 दिसंबर)- 1.84 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ते का कलेक्शन– 32.82 करोड़ रुपये
कुल कलेक्शन: 196.3 करोड़ रुपये